बिज़नस

व्यापार सुगमता बढाने की दिशा में सीबीडीटी ने उठाया अहम कदम!

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने आज नये प्रोटोकाल लागू किए हैं, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि कंपनियों को पैन व टैन एक ही दिन में जारी हो जाए।

देश में व्यापार सुगमता बढाने की दिशा में एक और कदम है। सीबीडीटी के चेयरमैन अतुलेश जिंदल ने यह जानकारी दी।

Clarification-Where-Cancellation-is-about-Registration

अतुलेश जिंदल ने यह जानकारी साझा करते हुए कहा कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने कारपोरेट कार्य मंत्रालय के साथ जानकारी के सुगम आदान-प्रदान पर सहमति जताई है। ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि कारपोरेट कार्य मंत्रालय द्वारा मंजूरी मिलने के बाद कंपनी को पैन व टैन एक ही दिन में जारी कर दिए जाएं।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button