विदेश

हिजाब न उतारने पर मुस्लिम महिला को नौकरी से निकाल दिया गया

अमेरिका से कथित तौर पर भेदभाव का एक मामला सामने आया है। यहां एक मुस्लिम महिला को डेंटल क्लीनिक से नौकरी से निकाल दिया गया। नौकरी से निकालने के पीछे केवल यह यही कराण था कि उसने कार्यस्थल पर हिजाब पहन रखा था।

एक अंग्रेजी खबर के अनुसार नजफ खान को हाल ही मे वर्जीनिया के फेयरफॉक्स काउमटी में स्थित फेयर ओक्स डेंटल केयर में बतौर डेंटल सहायक नौकरी मिली थी।

hijab

हिजाब पहने से गई नौकरी

वह अपने इंटरव्यू वाले दिन और नौकरी के पहले दो दिन बिना हिजाब के डेंटल क्लीनिक नही गई थी। तीसरे दिन जब वह हिजाब में पंहुची तो वहां के मालिक ने उसे हिजाब उतारने को कहा। इसके पीछे कारण बताया गया कि इस्लामिक पहनावे की वजह से रोगी नाराज हो सकते है।

वहीं महिला ने कहा, “मैं अपने धर्म के साथ समझौता नही कर सकती।” नजफ का कहना है कि वह वाकई इसकी वजह से काफी दुखी हैं, जिस दिन से यह हुआ है वह टुट गई हैं।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button