भारत

‘मुझे चाहे गोली मार दो लेकिन दलित भाईयों पर हमला न करें’- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

तथाकथित गौरक्षो के नाम पर दलितों पर हो रहे हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को हैदराबाद में दुख व्यक्त किया है। दलितों के प्रति अपनी भावनाओं को प्रकट करते हुए मोदी ने लोगों से अपील की है उन पर हो रहे हमले को बंद किया जाए।

कभी लंबे समय से दलितों की समाज में उपेक्षा होती आ रही है

अपनी अपील के तौर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर किसी को हमला करना है तो मुझ पर हमला करे, किसी को गोली मारनी है तो मुझ पर गोली चलाए, पर दलितों भाईयों पर हमला न करें।

लोगों से भावुक अपील करते हुए उन्होंने कहा है कि हमें दलितों की रक्षा करनी चाहिए उनका सम्मान करना चाहिए क्योंकि इस वर्ग की समाज में लंबे समय से उपेक्षा की जा रही है।

pm modi in hydrabad

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

अगर आपको समस्या है तो मुझ पर हमला करें

बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा “मैं इन लोगों से कहना चाहता हूं अगर आपको समस्या है, अगर आपको हमला करना है तो मुझ पर कीजिए, लेकिन मेरे दलित भाईयों पर मत कीजिए।

देश को आगे बढ़ाना है और विकास की ओर ले जाना है तो देश में एकता होनी चाहिए। जब तक हम में आपसी एकता नहीं होगी तब तक देश का विकास नहीं हो पाएगा।

दलितों की पिटाई को लेकर एनडीए सरकार की आलोचना हुई थी

आपको बता दें देश के कई हिस्सों में तथाकथित गोरक्षकों के मामले में दलितों और मुसलमानों के खिलाफ हिंसा हुई है। जिसमें ऊना में दलितों युवकों की पिटाई और रतलाम स्टेशन में दो मुस्लिम महिलाओं को पिटाई सबसे ज्यादा सुर्खियों में रही। इन ही दलितों और मुस्लिम समाज पर हो रहे हमले के लेकर एनडीए सरकार को कई तरह के हमलों का सामना करना पड़ा है।

प्रधानमंत्री ने हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल द्वारा अवारा गायों की रक्षा की मुहिम और कृषि कार्यों नें उनके इस्तेमाल के लिए किसानों को सौंपे जाने उनके अभियान की सराहना की है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button