मुंबई

Most Expensive Expressway Of India: ये है देश का सबसे महंगा एक्सप्रेसवे, Per Kilometer लगता है एक रुपए ज्यादा टोल, रोमांच भरा रहता है यहां का सफर, जानें क्या है खासियत

Most Expensive Expressway Of India: भारत में लगातार High way और Expressway की संख्‍या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इन पर सफर करने वाले वाहनों को Toll Tax भी देना होता है। लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि देश के किस Expressway पर सफर करना सबसे ज्‍यादा महंगा पड़ता है। किस एक्‍सप्रेस वे पर सबसे ज्‍यादा Toll Tax देना पड़ता है। आइए जानते हैं।

Most Expensive Expressway Of India: मुंबई-पुणे एक्‍सप्रेसवे पर देखने को मिलते हैं सुंदर नजारे, 22 साल पहले बनकर हुआ था तैयार

अपने शहर से किसी दूसरे शहर जाना हो, तो हम हमेशा एक्सप्रेसवे का ही सहारा लेते हैं। क्योंकि यही एक वो जरिया है, जो लोगों को बड़े ही आसानी से अपने डेस्टिनेशन तक पहुंचा देता है। Most Expensive Expressway Of India इसी कारण से आज कल हर शहर की कनेक्टिविटी के लिए एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। एक्‍सप्रेसवे और हाईवे पर सफर तो आपने भी किया होगा और यह भी पता है कि हर एक्‍सप्रेसवे पर आपको टोल टैक्‍स चुकाना पड़ता है।

यह तो हुई सामान्‍य बात, अब आपको यह बताते है कि देश का सबसे महंगा एक्‍सप्रेसवे कौन सा है। इस एक्‍सप्रेसवे पर कार चालक को अन्‍य सड़कों के मुकाबले प्रति किलोमीटर करीब 1 रुपये ज्‍यादा चुकाने पड़ते हैं। Most Expensive Expressway Of India एक और खास बात है कि यह देश का सबसे पुराना एक्‍सप्रेसवे भी माना जाता है, जिसका निर्माण 22 साल पहले किया गया था। इतना हिंट देने के बाद अभी भी आपको समझ नहीं आया है, तो चलिए फिर इस एक्सप्रेसवे के बारे में बताते हैं।

मुंबई-पुणे एक्‍सप्रेसवे पर है सबसे महंगा टोल Most Expensive Expressway Of India

mumbai pune

दरअसल, हम बात कर रहे हैं मुंबई-पुणे एक्‍सप्रेसवे की। इसे देश का सबसे पुराना और पहला एक्‍सप्रेसवे भी माना जाता है। इसका निर्माण साल 2002 में तत्‍कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने कराया था। यह सड़क मुंबई को पुणे से जोड़ती है, जो महाराष्‍ट्र के सबसे व्‍यस्‍त शहरों में शुमार है। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह देश की पहली 6 लेन की सड़क भी है। इस एक्सप्रेसवे को बनाने में करीबन 1,63,000 करोड़ रुपए का खर्च आया था। इसे महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम ने बनवाया था और इसकी लंबाई महज 94.5 किलोमीटर है।

Read More:- Dwarka Expressway: देश के पहले एलिवेटेड हाईवे का उद्घाटन आज, सफर करने से पहले जान लें इसकी खासियत

तीन घंटे का सफर एक घंटे में हो जाता है पूरा Most Expensive Expressway Of India

आपको बता दें कि यह सड़क नवी मुंबई के कलमबोली इलाके से शुरू होती है और पुणे के किवाले में समाप्‍त होती है। इसका निर्माण एनएचएआई ने नहीं, बल्कि महाराष्‍ट्र स्‍टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने किया है। इस एक्‍सप्रेसवे के दोनों तरफ 3-3 लेन की कंक्रीट की सर्विस लेन भी बनाई गई है। इस एक्‍सप्रेसवे के शुरू होने से मुंबई और पुणे के बीच सफर का समय 3 घंटे से घटकर महज 1 घंटे का रह गया है। इसका मतलब है कि वाहन चालकों के एक तरफ से ही 2 घंटे का समय बच जाता है।

एक्सप्रेसवे पर देखने को मिलते हैं सुंदर नजारे Most Expensive Expressway Of India

mumbai pune expressway 2

इस एक्‍सप्रेसवे ने दोनों शहरों के बीच रोजाना अप डाउन करने वालों की संख्‍या में भी बढ़ाेत्तरी कर दी है। मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर सफर बड़ा रोमांच भरा रहता है। इस दौरान यात्रियों को पर्वत श्रृंखला दिखती हैं। इस पहाड़ी को पार करने के लिए टनल और अंडरपास बनाए गए हैं। एक्‍सप्रेसवे की स्‍पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटे है। जैसा कि हमने आपको बताया है कि मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे देश का सबसे महंगा एक्सप्रेसवे है। यहां अगर आप जीप या कार जैसी 4 व्हीलर्स से सफर कर रहे हैं, तो एक तरफ का टोल आपको 320 रुपए पड़ेगा।

We’re now on WhatsApp. Click to join

इतना देना पड़ता है टोल Most Expensive Expressway Of India

mumbai pune expressway

वहीं मिनी बसों और टेम्पो में यात्रा करने वालों को 495 रुपए खर्च करने पड़ते हैं। इस दौरान बस चलाने वालों का टोल दर 940 रुपए है। दो एक्सल वाले ट्रक के लिए 685 रुपए, तीन एक्सल वाले ट्रक के लिए 1,630 रुपए और मल्टी एक्सल वाले ट्रक और मशीनरी के लिए 2,165 रुपए है। इसका मतलब यही है कि एक्सप्रेसवे पर प्रति किमी टोल करीबन 3.20 रुपए लगता है, जो दूसरे एक्सप्रेसवे की तुलना में 1 रुपए प्रति किमी महंगा है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button