मूवी-मस्ती

फिल्म “एम.एस. धौनी: द अनटोल्ड स्टोरी” का पोस्टर हुआ रिलीज!

हाल ही में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आने वाली फिल्म “एम.एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी” का पहला पोस्टर रिलीज हो चुका है। आपको बता दें यह फिल्म भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान यानी के महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर बन रही हैं।

इस रिलीज हुए पोस्टर में सुशांत एक रेलवे स्टेशन पर बैठे हुए हैं और धौनी के लुक में नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में सुशांत सामने की तरफ देख रहे हैं तथा उनपर सुरज की किरणें पड़ रही है।

m s dhoni biopic

आपको बता दे फिल्म में सुशांत के अलावा अनुपम खेर भी नजर आएंगे जोकि धोनी के पिता का किरदार निभाते हुए दिखेंगे। वैसे क्रिकेट के इस शानदार मौसम के समय फिल्म का यह पोस्टर रिलीज करना वाकई में समझदारी की बात है।

गौरतलब हैं कि यह फिल्म 2 सितंबर 2016 हो रिलीज होगी, फिल्म को नीरज पांडेय ने डायरेक्ट किया है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button