‘साला खड़ूस’ के पहले शो की फ्री स्क्रीनिंग
राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘साला खड़ूस’ के रिलीज होने से पहले ही देशभर से काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म के ट्रेलर और स्टोरी लाइन से लोगों ने फिल्म के जॉनर और टेस्ट को समझ लिया है। बस इंतजार है, तो फिल्म के रिलीज होने का। इस बीच राजकुमार हिरानी खेमे से यह खबर आई है कि हिरानी फिल्म रिलीज के पहले दिन के पहले शो चुनिंदा शहरों के चुनिंदा सिनेमाघरों में फ्री स्क्रीनिंग रखेंगे।
फिल्म से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इस फिल्म के फैन स्कूल व कॉलेज के छात्र सबसे ज्यादा हैं। कुछ छात्रों ने हिरानी से फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की मांग की थी। छात्रों के बीच से इस प्रकार के फीडबैक मिलने से हिरानी ने तुरंत यह बात मान ली।
शुक्रवार रिलीज हो रही इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनंग होगी। रिलीज के दिन का सबसे पहला शो छात्रों के लिए होगा। इसके लिए छात्रों को अपने साथ स्टूडेंट आईडी कार्ड लाने होंगे। तभी वे मुफ्त में ‘साला खड़ूस’ को सबसे पहले देखने वाले दर्शकों में शुमार होंगे। इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग मुंबई,नागपुर, दिल्ली, जयपुर में होगी।
छात्र काफी उत्साहित हैं कि स्पोर्ट्स बैकग्राउंड पर यूथ को फोकस करके हिरानी ने फिल्म बनाई है। यह बात मजेदार है कि फिल्म में बॉक्सर का किरदार निभाने वाली रितिका सिंह असल जिदगी में भी प्रोफेशनल बॉक्सर हैं।