अक्षय कुमार की नई फिल्म हॉकी खिलाड़ी की बायोपिक
बलबीर सिंह की भूमिका में नजर आएंगे अक्षय कुमार
अक्षय कुमार की नई फिल्म
बॉलीवुड के खतरों के खिलाड़ी ‘अक्षय कुमार’ ने हाल ही अपनी आने वाली फिल्म ‘गोल्ड’ की घोषणा की है। फिल्म ‘गोल्ड’ की जानकारी अक्षय कुमार ने ट्विट कर के दी है। साथ ही इस फिल्म के टीजर पोस्टर से यह बात साफ हो रही है, कि फिल्म ‘गोल्ड’ एक स्पोर्ट्स फिल्म है।
बलबीर सिंह
यह फिल्म साल 1948 की कहानी है, जब भारत ने ओलंपिक्स में पहला गोल्ड मेडल जीता था। फिल्म का टीजर देख कर इस से ज्यादा जानकारी नहीं पता चल रही। मगर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह कहा जा रहा है, कि फिल्म भारतीय खिलाड़ी हॉकी लेजेंड बलबीर सिंह की कहानी है। जिसने साल 1948 में हुए लन्दन ओलंपिक में दे दनादन गोल मारे थे। साल 1952 में ओलंपिक में वो टीम के उप कप्तान बने और साल 1956 में उन्होंने मेलबर्न में टीम का नेतृत्व किया था। हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह के दम पर ही भारत ने आज़ादी के बाद पहली बार अंग्रेजो को उन्ही के घर में हरा कर पहला ओलंपिक में पहला गोल्ड मैडल जीता था। साथ ही इस फिल्म में अभिनेता अक्षय कुमार एक हॉकी खिलाड़ी की भूमिका में दिखाई देंगे ।
डायरेक्टर रीमा कागती
आप को बता दें, इस फिल्म की डायरेक्टर ‘तलाश’ फेम रीमा कागती हैं और फिल्म का निर्माण एक्सल एंटरटेंमेंट कर रहा है। बता दें, अक्षय कुमार की हाल में एक बायोपिक आई थी। जिसका नाम था ‘रूस्तम’ है। फिल्म साल 1959 के नानवाटी केस पर आधारित थी । इस फिल्म में अक्षय ने एक नौसेना ऑफिसर रूस्तम पावरी की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में बीवी सेंथिया का किरदार इलियाना डीक्रूज ने निभाया था। साथ ही इस फिल्म ने 100 करोड़ से ऊपर की कमाई की थी। इस साल अक्षय की तीनों फिल्म रिलीज हुई है, ‘एयरलिफ्ट’, ‘हाउसफुल 3’ और ‘रुस्तम’।