मूवी-मस्ती

घायल वंस अगेन – फिल्म रिव्यू

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सनी देओल ने एक बार फिर धमाकेदार एक्शन के साथ वापसी की है। उनकी फिल्म ‘घायल वंस अगेन’ आज बॉक्स ऑफिस पर आ चुकी है। यह फिल्म 26 साल पहले आई ‘घायल’ का सिक्वल है। इस फिल्म का निर्देशन खुद सनी देओल ने किया है।

Desktop49

Source

फिल्म की कहानी बहुत ही साधारण है। यह एक अच्छाई और बुराई के बीच की जंग है जो फिल्मी पर्दे पर पिछले लगभग 6 दशकों से दिखाई जा रही है। कहानी इस सदी पर बेस्ड है जिसके फ्लैशबैक में फिल्म ‘घायल’ के कुछ पल दिखाए गए हैं। एक्शन और संवाद तो हैं लेकिन ऐसा कोई डायलॉग नहीं है जो आपको बहुत ज्यादा प्रभावित करेगा।

युवाओं को ज्ञान देने की भरपूर कोशिश की गई है और एक्शन का ओवरडोज है, ट्रेन, कार, बाइक से लेकर हवाई जहाज के जरिए भरपूर एक्शन शामिल है। यह फिल्म वास्तविकता से काफी परे लगती है।
फिल्म में ओम पूरी , सोहा अली खान, टिस्का चोपड़ा समेत चारों युवा एक्टर्स ने अपने किरदार को बखूबी अदा किया है। फिल्म के नेगेटिव किरदार में नरेंद्र झा ने अच्छा काम किया है, नरेंद्र इससे पहले फिल्म ‘हैदर’ में नजर आए थे।

यह फिल्म 90 के दशक की याद दिलाती है। बात करें, फिल्म की कहानी कि तो पहला हाफ काफी स्लो है जो की बोर करता है, फिल्म सेकेंड हाफ से गति पकड़ती है। वही अभिनय की बात करें तो सनी एक बार फिर अपने रंग में दिखे है। वही चारो युवा कलाकारों ने भी अच्छा अभिनय किया है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button