स्वादिष्ट पकवान

बारिश के मौसम में स्ट्रीट फ़ूड का मजा ही अलग है!

स्ट्रीट  फ़ूड का टेस्ट  लेना  चाहते है तो यह जगह है आपके लिए


कभी – कभी  मौसम भी इतना प्यारा  हो जाता है की बाहर  घूमने में और बाहर  का स्ट्रीट  फ़ूड खाने का मन करता है.  ज्यादातर  तब जब बारिश का मौसम  होता तब चाय पकोड़े  , गोलगप्पे या आलू  चाट खाने का मज़ा ही कुछ और है. अगर आपको स्ट्रीट  फ़ूड बेहद ही पसंद है तो  ये  जगहें है आपके लिए.

चीली पटेटो
चीली पटेटो

स्ट्रीट  फ़ूड  के लिए यह है 6  बेस्ट जगह :

1.चाइनीज चाट: बारिश के मौसम में चाट खाने का मजा अलग ही है. अब चाहे वो आलू  चाट हो या चाइनीज चाट।  अगर आपको चाइनीज चाट खानी है तो आपको यह चाट लाजपत  नगर में मिलेगी।

2. खानदानी पकोड़े वाला: खानदानी  पकोड़े वाला बहुत  ही फेमस  है यहाँ पर लोग दूर दूर से इनके पकोड़े टेस्ट करने दूर – दूर से आते है लोग . इनके यहाँ   चाहे गर्मी हो या सर्दी सभी मौसम में ही भारी भीड़ देखने को मिलती है. अगर बारिश के मौसम खानदानी पकोड़े खाना चाहते है तो ये जगह सरोजनी नगर में है.

3.अतुल चाटवाला: अतुल चटवाला की शॉप काफी फेमस है और यह राजौरी गार्डन में है. यहाँ लोग स्पेशली  इनकी आलू  चाट  खाने के लिए आते है.

यह भी पढ़े: अगर आप को पसंद है चिकन , तो यहाँ के सोया चाप खाकर भूल जायेंगे चिकन

4.शिव टिक्की वाला: शिव टिक्की वाला दिल्ली एनसीआर  का बेस्ट  टिक्की वला है. यह जगह करकरडूमा मे है लोग दूर- दूर से इनकी टिक्की खाने आते है.आप भी  जरूर जाए अगर अपने एक बार यहाँ की टिक्की  टेस्ट कर ली दोबारा खुद को आने से नहीं रोक पाएंगे।

5.ओल्ड फेमस जलेबी: अगर आपको बारिश के मौसम में जलेबी खाने का बहुत मन है तो आप जलेबी के लिए चांदनी  चौक  या चावड़ी  बाजार  जाए.

6.फायर पान: अगर आप पान खाने के शौक़ीन है तो कनॉट  प्लेस जाए वह का फायर पान वाला बहुत ही फेमस है,

यह है स्ट्रीट फ़ूड टेस्ट करने के  लिए बेस्ट 6  प्लेस। अगर आपका मन है स्ट्रीट फ़ूड खाने का तो यहाँ जाए यह सब टेस्ट करे.

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button