लाइफस्टाइल

क्या आप जानते है प्रॉमिस डे का महत्व?

आखिर क्यों मानते है प्रॉमिस डे?


जैसा की हम सब जानते है की वैलेंटाइन वीक चल रहा है और हमारे आस – पास सभी प्यार के रंग मे रंगे हुए है । प्रॉमिस डे 11 फरवरी को मनाया जाता है । आज की दौर मे वैलेंटाइन डे के मायने पुरी तरीके से बदल चुके है । यह अब महज़ प्रेमी – प्रेमिकाओ का दिन नहीं रह गया है, बल्कि अब लोग इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ भी मानते है लेकिन प्रॉमिस डे ख़ास प्रेमी- प्रेमिकाओ के लिये ही होता है । प्रॉमिस डे का मतलब है की आप अपने पार्टनर से ताउम्र साथ निभाने का वादा करे ।

क्या आप जानते है प्रॉमिस डे का महत्व?
क्या आप जानते है प्रॉमिस डे का महत्व?


 



Related : कैसे जाने की कोई भी आपसे प्यार करता है या नहीं

प्रॉमिस-डे क्या है और क्यों मनाते है?

प्रॉमिस-डे वैसे तो प्यार करने वाले लोगो के लिए है पर प्रॉमिस-डे को लोग अलग-अलग तरिके से अलग-अलग लोगो के साथ मनाते है, इस दिन लोग एक दूसरे से वादे करते है और साथ रहने कि कसमे भी खाते है, लोग जिससे प्यार करते है उससे प्रॉमिस करते है की वो जो भी वादा कर रहा है उसको जिंदगी भर निभाये।

321
प्रॉमिस डे





Related : यहाँ पढ़िए प्रोपोज़ करने के असरदार तरीके

प्रॉमिस-डे कैसे मनाये?

इस दिन को मनाने के बहुत से तरीके हो सकते है, वैसे प्रॉमिस-डे का मोटिव होता है कि हम अपनी फिलिंग्स को एक दूसरे को बताए की हम एक दूसरे से कितना प्यार करते है।

dd2505e396af2fca48234f4e05791d11
प्रॉमिस करने से न डरे


 


Related : वैलेंटाइन स्पेशल: ऎसे करे प्यार का इजहार
कुछ इस तरह से मनाया जा सकता है प्रॉमिस-डे

  • साथ में घुमने जा सकते है
  • साथ में खाना-खाने जा सकते है
  • गिफ्टस दे सकते है

आखिर मे ख़ास तरीके प्रॉमिस कर सकते है, जैसे की टैटू करवा कर, रिंग के साथ हाथ से लिखा हुआ नोट देकर या फिर अपनी टी- शर्ट पर लिखवा कर ।
प्यार करना आसान है पर निभाना मुश्किल तो प्रॉमिस करने से न डरे और अपने प्यार को दे नया मोड़ ।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Neelam Mishra

She loves to write and her write -ups speak for her. She is an entertainment bee, and for her work is everything.
Back to top button