जानें कैसे शख्स प्रत्येक ऑफिस में मिल जाते हैं
जानें कैसे शख्स प्रत्येक ऑफिस में मिल जाते हैं
पढ़ना लिखना और पढ़ लिखकर एक अच्छी जॉब करना सबकी चाहत होती है। हमारे आस-पास में ज्यादातर लोग ऐसा करते भी हैं। पढ़कर उस मुकाम तक पहुंचते हैं जहां वह पहुंचने की चाहत रखते हैं। लेकिन जैसे की बचपन के दिनों में हम पढ़ाई करते वक्त कई बार स्कूल बदली करते है उसी तरह जॉब के दौरान भी हम कई कंपनियों को बदलते है। लेकिन प्रत्येक कंपनी में कुछ किस्म शख्स ऐसे होतो है जो आपको लगभग हर कंपनी में मिल जाएंगे। तो चलिए आज आपको हम कुछ ऐसे शख्स के बारे में बताते हैं जो प्रत्येक ऑफिस में मिल जाते हैं।
समय की आशा रखने वाले लोग
ऐसे शख्स जो ऑफिस में कभी भी किसी को भी हाय हैलो कहते रहते हैं। भले ही वह किसी मीटिंग के लिए ही क्यों न जा रहे हो। हर समय सबसे मिलकर बातें करते रहते हैं और एक अच्छे मौके की तलाश में रहते हैं।
यहाँ पढ़ें : जानिए क्यों माँ बाप की सहमति एक बच्चे के लिए होती है ज़रूरी
खाने पीने में व्यस्त लोग
अगर आपने भी कई ऑफिसों में काम किया है तो आपने देखा होगा ऑफिस में कुछ लोग ऐसे भी होते है जो दिन भर खाने के पीछे परेशान रहते हैं। उनके लिए ऑफिस का कोई भी कोना कैफेटेरिया की तरह होता है। जहां जब मन चाहा खाना शुरु। ऐसे लोगो खाने में इतना ज्यादा व्यस्त होते है कि अपने घर परिवार तक की बातें करना शुरु कर देते हैं।
24 घंटे काम करने वाले लोग
जहां एक ओर ऑफिस में कुछ लोग बातें करके अपना टाइप पास करते है, वहीं दूसरी ओर ऑफिस में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो हमेशा काम के लिए तत पर रहते है। ताकि कुछ और नया सीख पाएं।
मामले सुलझाने वाला व्यक्ति
संस्थान छोटा या बड़ा राजनीति हर जगह चलती है। लेकिन इस राजनीति के बीच भी कुछ शख्स ऐसे होते है जो संस्थान के पूरे मामले को स्वयं ही सुलझा लेते हैं।
ज्ञान बांटने वाले लोग
प्रत्येक ऑफिस में एक आधे शख्स होते ही है जो लोगों को मुक्त में ज्ञान बहुत बांटते हैं लेकिन बाद में ऐसे लोगों की बात अन्य लोगों के लिए मजाक भर रह जाती हैं।