सेहत

आइए जाने, तुलसी वाले दूध के फायदे

तुलसी के पत्‍तों को औषधीय गुणों के कारण विशेष महत्व दिया गया है

हमारे भारत देश में तुलसी के पौधे को बहुत ही पवित्र माना जाता है। ऐसा कहा जाता है, जिस घर में तुलसी का पौधा नहीं होता उस घर में भगवान भी नहीं रहतें है। घर में तुलसी के पौधे होने से नकारात्‍मक सोच नहीं सकती है। साथ ही तुलसी कई समस्याओं को आसानी से दूर भी कर सकती है।  आयुर्वेद में तो तुलसी के पत्‍तों को औषधीय गुणों के कारण विशेष महत्व दिया गया है। तुलसी एक ऐसी औषधि है, जो ज्यादातर बीमारियों में काम आती है।

अगर तुलसी की पत्तियों को दूध में  मिलाकर पिएंगे तो कई बीमारियां आप से हमेशा दूर रहेंगी। रोज दूध में तुलसी की पत्तियां मिलाकर पीने से कई रोगों से मुक्‍ति पाई जा सकती है। आज हम आप को बताएंगे दूध में तुलसी मिलाकर पीने से क्‍या-क्‍या फायदे हो सकते है।

दूध में तुलसी मिलाकर पीनें के फायदेः-

  • सिरदर्द की समस्‍या

ऑफिस के काम के बोझ से सिरदर्द की समस्या हर किसी को हो जाती है। अगर आप को सिरदर्द की समस्‍या रहती है, तो तुलसी के पत्‍ते और दूध के फेटकर हर रोज पीने से सिरदर्द की समस्‍या दूर हो जाती है।

  • सांस लेने मे परेशानी

देश में लगातार बढ़ते प्रदूषण के कारण सांस लेने की समस्‍या बढ़ती ही जाती है। इसलिए अगर आप को सांस लेने में परेशान हो रही है या सांस संबंधी कोई बिमारी है, तो तुलसी के पत्‍तों को दूध में उबल लें फिर उसे पीएं। ऐसा करने से आप को आराम मिलेगा।

तुलसी के पत्‍तों के फायदे
तुलसी के पत्तें
  • दिल से जुड़ी परेशानी

आज के वक्‍त में कम उम्र के लोगों में दिल से जुड़ी समस्‍या सुने को मिल रही है। अगर आप को दिल से जुड़ी परेशानी है तो आप रोज सुबह खाली पेट दूध और तुलसी के पत्‍तों का सेवन करें। इस से ये समस्‍या दूर हो जाएगी।

  • जुकाम की समस्या

बदलते मौसम के साथ खांसी, जुकाम होने आम बात है। इसलिए जब भी आप को खांसी या फिर जुकाम हो आप  गर्म दूध में तुलसी मिला कर पी सकते है, ऐसा करने पर आपका जुकाम जल्द ही गायब हो जाएगा।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button