लाइफस्टाइल

जब करें पार्टनर से विवाद, तो ध्यान रखें यह बातें!

जब कोई दो इंसान साथ रहते हैं, तो कभी न कभी लड़ाई झगड़ा होना लाजमी है। लेकिन कभी-कभी आपकी लड़ाई व वाद-विवाद इतना बढ़ जाता है की वो एक गलत अंजाम पर आकर थमता है। ऐसे में जब भी आप अपने पार्टनर से लड़े तो कुछ बातों का ध्यान रखें, जिससे आपकी बात दूसरों को ठेस नहीं पहुंचाएंगी।

एक-दूसरे से झगड़ते हुए कभी कुछ ऐसा न बोलें जो उसके दिल को दुखा दे।

54eba08a87639_-_husband-wife-couple-fighting-xl

कभी भी सीधा यह न बोलें तुम नोनसेंस बाते कर रहे हो। इससे सामने वाले का गुस्सा और अधिक बढ़ जाएगा और आपका विवाद झगड़े में बदल जाएगा। ध्यान रहें आपके शब्दों से आप मजबूत बनते हैं। इसलिए कुछ ऐसा जिससे उनका गुस्सा भी कम हो और वे शांत भी हो जाएं।

उदाहरण के तौर पर पार्टनर से बोलें कि, मैं तुम्हारी बात समझ रहा या रही हूं। लेकिन मेरी भी सुनो। इससे आपकी बात सुनी जाएगी।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button