लाइफस्टाइल

Wedding Outfit : अगर आप भी दादी-नानी या मां का शादी का आउटफिट करना चाहती है ट्राई, इन तरीकों से दें इन्हें नया लुक नहीं दिखेगा बोरिंग

अगर आप किसी फंक्शन के लिए कपड़ों पर बहुत ज्यादा पैसे नहीं खर्च करना चाहती तो इसका एक बहुत अच्छा ऑप्शन है अपनी दादी- नानी मां के शादी के कपड़ों को रीयूज करना बस आज के ट्रेड के अनुसार इसे आप नया लुक दे सकते है।

Wedding Outfit : दादी-नानी मां के शादी के कपड़ों को ऐसे करें रियूज, आजमाएं ये ट्रेंडी और खास टिप्स

अगर आप किसी फंक्शन के लिए कपड़ों पर बहुत ज्यादा पैसे नहीं खर्च करना चाहती तो इसका एक बहुत अच्छा ऑप्शन है अपनी दादी- नानी मां के शादी के कपड़ों को रीयूज करना बस आज के ट्रेड के अनुसार इसे आप नया लुक दे सकते है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

दादी-नानी या मां का लहंगा का नया लुक –

 वैसे तो आजकल सस्टेनेबल वेडिंग का ट्रेंड तेजी से पॉपुलर हो रहा है। जो एक बहुत ही अच्छी पहल भी है। इसमें आप कपड़ों से लेकर खाने, डेकोरेशन, गिफ्ट और अन्य दूसरी चीज़ों में होने वाली बर्बादी को काफी हद तक कंट्रोल किया जा सकता है और पैसे भी बचाया जा सकता हैं। इस ट्रेंड में सेलिब्रिटीज भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। शादी फिक्स होते ही दुल्हनें क्या पहनना है इसकी तैयारियां शुरू कर देते हैं। हल्दी से लेकर मेहंदी, संगीत, रिसेप्शन हर एक फंक्शन के लिए एक अलग आउटफिट तैयार करना होता है जिसमें ना चाहते हुए भी पैसे तो खर्च होते ही हैं, साथ ही बाद में इनका कोई खास इस्तेमाल भी नहीं हो पाता है। बस अलमारी में पड़े-पड़े धूल फांकते रहते हैं, तो इसका एक बहुत ही अच्छा एक ऑप्शन है अपनी दादी-नानी मां के वेडिंग आउटफिट्स को रीयूज करना है। ऐसे ही कुछ आइडियाज शेयर करने वाले हैं, जिसकी मदद से आप उनके शादी के जोड़े को अपनी शादी में पहन सकती हैं और यकीन मानिए ये कहीं से भी बोरिंग और पुराने नहीं लगेंगे और आप बेहद खूबसूरत भी लग सकती है।

Read More:- Holi 2024: होली की शॉपिंग करनी है तो ये हैं दिल्ली के सबसे फेमस मार्केट, सस्ते में मिल जाएगा सब कुछ

लहंगा  का इस्तेमाल –

दादी-नानी या मां का लहंगा आप आप अपनी शादी या उसमें होने वाले किसी भी फंक्शन में पहन सकती हैं। अगर आपको ओवरऑल लहंगा ट्रेंड के हिसाब से थोड़ा फीका लग रहा है, तो आप सिर्फ स्कर्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं और  ब्लाउज़ अपने हिसाब से या आज के ट्रेंड के हिसाब से स्टिच करवा सकती हैं। साथ ही कॉन्ट्रास्ट और मैचिंग दोनों में से कोई भी एक ऑप्शन चुन सकती हैं। इसके अलावा आप लहंगे के नीचे मिरर, लेस या सिल्क का बॉर्डर लगवा कर उसे नया टच दे सकती हैं। 

3673515 untitled 64 copy

ब्लाउज़ का इस्तेमाल करें –

वैसे तो पहले के जमाने में लहंगे के साथ ब्लाउज़ की जगह शॉर्ट कुर्ती और गोटा-पट्टी वाले ब्लाउज़ बहुत चलते थे। अगर आपके दादी-नानी के बक्से में ऐसे ब्लाउज़ हैं, तो क्यों न उन्हें ही इस मौके पर इस्तेमाल किया जा सकता है, क्योंकि गोटा-पट्टी वर्क एक बार फिर से फैशन में लौट आया है। लहंगे ही नहीं ऐसेे ब्लाउज को आप साड़ियों के साथ भी टीमअप कर सकती हैं। शादी के बाद कई मौके पर साड़ी पहनना पड़ता है और वो भी थोड़ी चमक-दमक वाला, तो हर एक साड़ी के लिए नए ब्लाउज बनाने या खरीदने की जगह इन्हें ही रीयूज किया जा सकता है।

Blouse Word History

दुपट्टे का इस्तेमाल –

आजकल तो दुल्हनें लहंगे के साथ डबल दुपट्टा कैरी करती हैं। एक लहंगे से मैचिंग का और दूसरा कॉन्ट्रास्ट, तो अगर आप भी ये एक्सपेरिमेंट करने का सोच रही हैं, तो क्यों न इसके लिए दादी-नानी या मां के वेडिंग आउटफिट का दुपट्टा ट्राई किया जा सकता है। आप अपने हिसाब से दुपट्टे में कुछ बदलाव भी कर सकती हैं।जैसे कि  टैसल्स, फ्रिंजेज़ लगाकर दुपट्टे को और ज्यादा खूबसूरत बना सकती हैं।

lehenga styles for karwa chauth main

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button