लाइफस्टाइल

Wedding Bridal Outfit Collection: ये है ट्रेंडिंग ब्राइडल कलेक्शन, जो मन को भाए!

Wedding Bridal Outfit Collection: शादियों में ट्रेंडिंग ब्राइडल कलेक्शन की होती है जबरदस्त मांग 

Highlights :
  • शादियों के सीजन में बाजारों में शॉपिंग के लिए भीड़ बढ़ जाती है
  • दुल्हन अपनी शादी के लिए ट्रेंडिंग लेटेस्ट आउटफिट को पहनना पसंद करती है
  • शादी के प्रोग्राम में कंफर्टेबल आउटफिट खूबसूरत लगता है

शादियों का सीजन आते ही बाजारों में चहल-कदमी बढ़ने लगती है। बाजारों में शॉपिंग के लिए लोगों की भीड़ उमड़ने लगती है। शादी के प्रोग्राम की तैयारियां महीनों पहले से शुरू हो जाती है। शादी के लिए दुल्हन के कपड़ों की खरीददारी की बात हो और उसमें दुल्हन की पसंद न पूछी जाए, ऐसा कैसे हो सकता है? शादी की सबसे बड़ी खासियत है कि हर कोई सबसे अलग और हसीन दिखना चाहता है। अपनी शादी में हर दुल्हन यही चाहती है कि वह सबसे खूबसूरत, अलग और हसीन दिखे। यही कारण है कि वह चाहती है कि उसका आउटफिट लेटेस्ट और ट्रेडिंग हो। इसके लिए दुल्हन अपने दोस्तों और परिवार वालों से ट्रेंडिंग आउटफिट को लेकर चर्चा करती है और खुद ही ट्रेंडिंग आउटफिट की तलाश में जुट जाती है।4

यहां हम कुछ मोस्ट ट्रेंडिंग ब्राइडल कलेक्शन का जिक्र करेंगे। हो सकता है कि आपके घर में किसी की शादी हो , या आपके यार-दोस्तों में या खुद आपकी ही शादी हो, तब आपके लिए यह लेटेस्ट ट्रेडिंग ब्राइडल कलेक्शन फायदेमंद हो सकता है। लैक्मे फैशन वीक में भी इस लेटेस्ट डिजाइन की झलक देखने को मिली। यह आउटफिट्स आपके मन को भा सकता है और आप सबसे अलग और खूबसूरत भी दिखेंगी।

हल्दी के रस्म के दिन यह आउटफिट खूब जमेगा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Lakmé Fashion Week (@lakmefashionwk)

शादी के प्रोग्राम में ढ़ेरों कार्यक्रम फिक्स होते हैं। उनमें से एक कार्यक्रम होता है ‘हल्दी की रस्म’। अक्सर यह देखने-सुनने को मिलता है कि हल्दी वाले दिन ज्यादातर लड़कियां लहंगा को पहनना पसंद करती हैं। लक्में फैशन में सुष्मिता सेन ने पीला लहंगा पहना था। इस टाइप के लहंगे न सिर्फ खूबसूरत होते हैं बल्कि कंफर्टेबल भी रहते हैं। यदि आप चाहें तो इस टाइप के लहंगे को कैरी कर सकती हैं।

संगीत समारोह के दिन इस आउटफिट में खूब जचेंगी

आप शादी-विवाह के समय जितने भी फिक्स कार्यक्रम होते हैं उनमें संगीत समारोह लगभग होता ही है। वैसे भी शादी में संगीत का काफी इंपॉर्टेंस होता है। यदि आपके घर-परिवार में संगीत का भव्य समारोह हो रहा है तब कुछ लाइट रंग के ट्रेंडिंग आउटफिट को चूज किया जा सकता है। ऐसे ड्रेसेज की सबसे बड़ी खासियत है कि यह सुंदर के साथ कंफर्टेबल भी होती हैं। इसे पहनकर डांस करने में आराम रहता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Lakmé Fashion Week (@lakmefashionwk)

Read : Bollywood White Saree Look: बॉलीवुड सेलेब्स से सीखें कैसे अलग- अलग मौकों पर कैरी करें व्हाइट साड़ी, नहीं लगेंगी बोरिंग

शादी वाले दिन क्या पहने?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)

शादी वाले दिन दुल्हन अपने मेक अप और आउटफिट को लेकर बहुत ही सीरियस रहती है। इस दिन का उसे सालों से इंतजार रहता है। शादी वाले दिन पहनने के लिए वह ट्रेंडिंग आउटफिट को कैरी करने की कोशिश करती है। इसके लिए वो बॉलीवुड सेलेब्स की आउटफिट से भी इंसिपिरेशन ले सकती है। वैसे आजकल सारा अली खान, यामी गौतम धर और सोनम कपूर के ड्रेसिंग स्टाइल वाले आउटफिट से टिप्स ले सकती है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button