लाइफस्टाइल

वैलेंटाइन स्पेशल: ऎसे करे प्यार का इजहार

ऎसे करे प्यार का इजहार


प्यार के इजहार का दिन वैलेंटाइन्स डे आने वाला है। । इस दिन का इंतजार हर धङकते हुए दिल को रहता है। जी हां, ये है परवानो का दिन, वेलेंटाइन डे…. मेरा यही मानना हैं कि ये दिन हर प्यार करने वालो के लिए अलग ही महत्व रखता है।

प्यार का दिन
प्यार का दिन





Related : रणवीर दीपिका साथ मनाएगें वेलेंटाइन डे!

14 फरवरी को मनाया जाने वाला यह दिन लोग हर जगह अलग- अलग तरह और विश्वास से मनाते है। हर देश मे लोग इसे अपने अंदाज मे मनाते है। जैसे की चीन मे यह दिन नाइटस ऑफ सेवेंस, प्यार मे डूबें दिलों के लिए होता है। लोग इस पूरे महीने अपने प्यार का इजहार करते है और एक-दूसरे को तोहफे व फूल देकर अपनी भावनाओं का इजहार करते है।

कुछ ऐसे गिफ्ट्स देकर करे अपने पार्टनर को इम्प्रेस, विडियो देखें






इस दिन की शुरुवात एक शायरी से है……
“इश्क पर ज़ोर नहीं है ये वो आतिश “ग़ालिब”
जो लगाये न लगे और बुझाये न बने”
– मिर्ज़ा ग़ालिब

वैलेंटाइन पे ये गलती न करें…..

. अगर आप अपने पार्टनर के साथ वैलेंटाइन को स्पेशल बनाना चाहते हे तो कोई गलती न करें।

. आप कुछ प्लानिंग पहले से ही कर ले और प्लानिंग के तहत अपनी बुकिंग पहले से करवा ले।

. गर्लफेंड या पार्टनर के लिए बुके ले जाना न भूले।

. अगर आपकी गलफ्रेंड आज के दिन तैयार हुई है तो उसकी तारीफ करना न भूलें।

. आप भी पार्टनर के पास तैयार हो के जाए

सीक्रेट डेट से करें इंप्रेस

वैसे तो प्यार मे आपके पार्टनर का साथ की काफी है पर वैलेंटाइन डे पर हवा मे कुछ अलग सी महक होती है ।

life 2
सीक्रेट डेट





Related : आदित्य ने कैटरीना को ‘रोज डे’ पर दिया ये खास तोहफा!

इलसिए इस दिन की और ख़ास मनाये और अपने पार्टनर को किसी एकांत जगह पर सीक्रेट डेट पर ले जाये जहाँ आप दुनिया की भीड़ से बिलकुल दूर हो ।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Roshni Kumari

A dedicated individual who leaves no stone unturned when it comes to work.
Back to top button