Valentine day special- गिफ्ट लेने के लिए अगर आपके पास नहीं है ज्यादा टाइम, तो ऑनलाइन इन वेबसाइट पर चेक करें गिफ्ट आइटम
दूर रह रहे पार्टनर से लेकर नेचर के करीब रहने वाले पार्टनर के लिए तोहफे की लिस्ट है.
वेलेंटाइन डे का सप्ताह शुरु हो चुका है. इस पूरे सप्ताह में लोग अपने प्यार के साथ अच्छा समय बिताने के साथ-साथ उन्हें हर तरह की खुशियां देने की कोशिश करते हैं. टिन इज से लेकर बुर्जुगों तक हर कोई अपने प्यार को तोहफा देकर उसके दिन को स्पेशल बनाते हैं. बदलते समय के साथ-साथ तोहफा देने के ट्रेंड में भी बदलाव हुआ है. तो चलिए आज आपको कुछ तोहफे के बारे में बताएंगे आसानी से ऑनलाइन अपने पार्टनर के पास पहुंचा सकते हैं.
1- अगर आप अपने पार्टनर के लिए एक महंगे गिफ्ट की तलाश कर रहे हैं और उसके साथ कुछ डिस्कांउट चाह रहे हैं तो www.talash.com पर एक बार ट्राई कर सकते हैं. यहां 1500 से ऊपर का तोहफा लेने पर आपको 15प्रतिशत का डिस्कांउट मिल रहा है. इसके साथ ही शीपिंग भी फ्री है.
https://www.instagram.com/p/CK_zLd8h8mO/
2- अगर आप अपने पार्टनर को मीठा और चॉकलेट बहुत पसंद करता/ करती है तो आप www.igp.com पर अच्छे तोहफे की तलाश कर सकते हैं. यहां रीजनेब्ल प्राइज पर आपको यादों को झरोखे को संभालकर रखने के लिए सुदंर फोटो फ्रेम भी मिल जाएंगे. इसके अलावा तरह-तरह की चॉकलेट और साथ बूके भी मिल जाएंगे.
और पढ़ें: अगर सर्दियों में आपका पालतू जानवर भी बार बार हो रहा है बीमार, तो ऐसे करें देखभाल
https://www.instagram.com/p/CK5fO5bh_CR/
3- अगर आप गिफ्ट खरीदने में ज्यादा समय नहीं बिता सकते हैं. तो आप कुछ ऐसी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट को देख सकते हैं जहां गिफ्ट को कैटेगरी के हिसाब से रखा गया है. जहां आप आसानी से ब्यॉयफ्रेंड, मंगेतर, पत्नी, पति, गर्लफ्रेंड के लिए गिफ्ट खोज सकते हैं. ऐसी ही ऑनलाइन बेबसाइट हैं. www.winni.in को चेक कर सकते हैं. जहां वेलेंटाइन डे के पूरे सप्ताह के अनुसार गिफ्ट को रखा गया है. यहां आपको केक से लेकर ऋंगार तक हर तरह का तोहफा मिल जाएगा.
4- अगर आपके पार्टनर को नेचर से बहुत प्यार है और वह हमेशा नेचर के करीब रहना चाहता है तो इसके लिए आप उन्हें कुछ प्लांट का सेट गिफ्ट कर सकते हैं. इस वेलेंटाइन डे पर आप पॉजिटिव गिफ्ट देकर उसे खुश कर सकते हैं. इसके लिए आप fernpetals से गिफ्ट ऑर्डर कर सकते हैं. यहां आपको रीजनेब्ल प्राइज पर प्लांट का सेट मिल जाएगा. जिसमें आपको चार-पांच प्लांट को अच्छी तरह से गमले में लगाकर भेजा जाएगा. आपको दोबारा उसे लगाने के लिए समय और मेहनत नहीं लगानी पड़ेगी.
https://www.instagram.com/p/CLD6IynJIrj/
5- अगर आप अपने पार्टनर से दूर रहते हैं और इस दिन को स्पेशल बनाना चाहते हैं तो तोहफे के तौर पर अपने पार्टनर को केक गिफ्ट कर सकते हैं. इससे आपका पार्टनर खुश भी रहेगा और आपका दिन भी स्पेशल बन जाएगा. आप दोनों वीडियो कॉल के जरिए केक को काट सकते हैं. इसके लिए आप myFlowerapp से केक ऑर्डर कर सकते हैं. यहां केक थोड़ी एक्सपेन्सिव है. लेकिन इस केक को आप अपने हिसाब से डिजाइन करवा सकते हैं. जैसे आप हार्ट शेप की केक में अपनी और अपने पार्टनर की फोटो को लगा सकते हैं.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com