अगर कर रहें हैं डेस्टिनेशन वेडिंग का प्लान, तो जान लीजिए उत्तराखंड की ये खास जगहें: Uttarakhand wedding destination
ऋषिकेश दिल्ली एनसीआर के बहुत करीब है। ऋषिकेश घूमने का सबसे श्रेष्ठ स्थानों में से एक है। यहां पहुँचने और वापस लौटने में कुछ समय लग सकता है, लेकिन जब आप वापस आएंगे तो आपको आने का मन नहीं करेगा। ऋषिकेश ना केवल मौज मस्ती के लिए बल्कि घूमने और शादी करने के लिए बेस्ट जगह है। यहां आप केवल 1 लाख रुपये में शानदार तरीके से शादी कर सकते हैं।
Uttarakhand wedding destination:मनाना चाह रहें हैं शाही शादी, तो उत्तराखंड की ये खास जगहों का करें प्लान
Uttarakhand wedding destination:डेस्टिनेशन वेडिंग का काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। लोग अपने अपने प्री-वेडिंग शूट के लिए भी अलग-अलग जगहों को चुन रहे हैं। यहां तक कि लोग इसके लिए विदेशों का रुख भी कर रहे हैं। ऐसे में उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पीएम मोदी ने ‘वेड इन इंडिया’ की अपील करते हुए कहा- ‘कि लोगों को शादी इस पहाड़ी राज्य में करनी चाहिए। डेस्टिनेशन वेडिंग के हिसाब से उत्तराखंड की हसीन वादियां किसी जन्नत से कम नहीं हैं।’
1. औली
उत्तराखंड के चमोली में स्थित ऑली वैसे तो एडवेंचर प्लेस है, लेकिन यहां पर माना पर्वत, कामत पर्वत, नंदा देवी, जैसी खूबसूरत और सुकून भरी जगहें भी हैं। यहां सर्दियों में वादियां बर्फ से ढकी रहती है। ऐसे में यहां नवंबर से फरवरी के बीच में शादी करना बेस्ट ऑप्शन है। यहां शादी करने के लिए लगभग 12 से 21 लाख रुपये लग जाते हैं।
2. मसूरी
देहरादून से ऊपर मसूरी में पुरानी दुनिया की सुंदरता झलकती है। इसे पहाड़ियों की रानी कहा जाता है. यहां हरी-भरी पहाड़ियां, र जेडब्ल्यू मैरियट जैसे शानदार स्थान शादी समारोह के लिए बेस्ट है। डेस्टिनेशन वेडिंग यहां अप्रैल से जून और फिर सितंबर से नवंबर के बीच होती है। यहां आप 20 से 45 लाख रुपए में शादी कर सकते हैं।
3. जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क शादियों के लिए एक अनोखी जगह है। यहां हरियाली और वन्य जीवन की पुकार भी गूंजती है। यहां शादी करके आप अपनी जींदगी की एक नई शुरुआत कर सकते हैं। डेस्टिनेशन वेडिंग यहां सर्वोत्तम समय जून से फरवरी के बीच रहता है। यहां शादी का खर्चा लगभग 1 से 15 लाख के बीच आता है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
4. त्रियुगीनारायण मंदिर
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में त्रिजुगीनारायण मंदिर स्थित है, जहां पूरे साल देश-विदेश से कपल शादी करने के लिए आते हैं। वैसे तो ये मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है, लेकिन इस जगह को शिव और पार्वती के विवाह स्थल के रूप में जाना जाता है। यहां शादी करने के लिए 1100 रुपए में रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है और 40 हजार रुपए में सारा इंतजाम हो जाता है।
Read More: उत्तराखंड का ये जगह आपको देगा सुकून के पल, आज ही ट्रीप का करें प्लान: Offbeat places in uttarakhand
5. नैनीताल
पहाड़ों और मंदिरों के अलावा आप उत्तराखंडे में शांत झील के पास भी शादी कर सकते हैं। नैनीताल एक रोमांटिक झील के किनारे शादी करने का बेस्ट ऑप्शन है। यहां आपको शांती मिलेगी और पहाड़ों का भी लुप्त उठा सकेंगे। डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए यहां मार्च से जून और सितंबर से नवंबर का समय बेस्ट रहता है। प्राइज रेंज की बात करें तो ये 2 से 25 लाख के बीच हो जाता है।