लाइफस्टाइल

Trust in relationship: ऐसे जीते अपने पार्टनर का भरोसा, जिंदगी बन जाएगी आसान

जहां पर जिंदगी के दौर में किसी भी परिस्थिति में कपल अपने समस्याओं को मिलकर एक साथ चलता है लेकिन कहीं पर मनमुटाव और विश्वास कम होने की बातें भी हो जाती है। अगर आप भी इस तरह के दौर से गुजरे रहे या आपका कोई अपना रूठ गया है उसका विश्वास कम हुआ है तो कुछ बातों का ख्याल रख अपने रिश्ते को बचा सकते है।

Trust in relationship:जानिए रिश्‍ते में भरोसा बढ़ाने के तरीके, भूलकर भी पार्टनर नहीं करेंगा शक


Trust in relationship:हेल्‍दी रिलेशनशिप के लिए ‘एक-दूसरे पर भरोसा’ होना जरूरी होता है, इसलिए कहा जाता है कि जब रिश्‍ते कमजोर पड़ते हैं तो इसकी सबसे बड़ी वजह एक दूसरे से विश्‍वास का उठना होता है। दरअसल, कई बार देखा गया है कि लोग रिश्‍ते में तो आ जाते हैं, लेकिन समय के साथ एक-दूसरे को लेकर कैजुअल होने लगते हैं। कुछ ऐसा काम कर जाते हैं, जो एक-दूसरे की भावनाओं को ठेस पहुंचा जाती है। इस तरह दो लोगों के बीच शक जन्‍म लेता है, जो काफी तेजी से रिश्‍ते को खोखला करता जाता है। ऐसे में अगर आपके बीच भी अविश्‍वास पनप रहा है तो इसे शुरुआत में ही खत्‍म करना जरूरी है। आइए जानते हैं कैसे-

रिश्‍ते में भरोसा बढ़ाने के तरीके

खुलकर करें बात

अगर आपके बीच मिसअंडरस्‍टैंडिंग बढ़ रही हैं तो इसका सबसे अच्‍छा तरीका है कि आप सारे हालात खुद ही उन्‍हें बताएं। हो सकता है कि वह आप पर भरोसा ना करें, लेकिन अपनी बात सीधे तौर पर रखने से पीछे ना हटें।

माफी मांगना सीखें

एक दूसरे पर आरोप लगाने से बेहतर है कि आप अपने बिहेव या बर्ताव के लिए दिल से मांफी मांग लें। ऐसा करने से आपका पार्टनर भी अपनी गलतियों को समझेगा और आपके बीच की दूरियां कम होंगी। इस तरह एक दूसरे को माफ करना भी जरूरी है।

एक बार गलती करने पर सुधारे

यहां पर आपके रिश्ते में किसी प्रकार से आपने, आपके पार्टनर को लेकर गलती कर दी है तो इसे बार-बार दोहराने की बजाय दूर करने का प्रयास करें। किसी भी तरह की जानकारी छिपाकर पार्टनर के मन में शक पैदा न करें। सिचुएशन को सुधारने के लिए आपको अंदर से खुद से ईमानदार रहना होगा।

पिछली बातों को ना कुरेदें

कई बार हम अभी की बात करते करते पीछे बीत चुकी बातों पर बहस करने लगते हैं। ऐसा करने से कोई हल नहीं निकलता बल्कि आपके बीच बातचीत कम होने की एक और वजह बन जाती है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

किसी भी चीज़ को छिपाएं नहीं

अगर किन्हीं कारणों से पार्टनर अब आप पर पूरी तरह से ट्रस्ट नहीं कर पा रहा या आप अपने पार्टनर के लिए बिल्कुल यही फील कर रहे हैं, तो आमने-सामने बैठकर बातचीत करें कि कोई भी किसी भी तरह की चीज़ एक-दूसरे से छिपाएगा नहीं। जो भी सिचुएशन होगी एक-दूसरे से शेयर करेंगे। फिर चाहे वो खुशी हो, किसी तरह की चिंता या फिर फिलिंग्स।

कारण बताएं

अगर आप अपने पार्टनर पर भरोसा नहीं करते तो इसकी वजह आप उन्‍हें बताएं। अगर आपका पार्टनर आप पर भरोसा नहीं करता तो उससे इसकी वजह जानें। इस तरह आप एक दूसरे के मन की बात समझेंगे और विश्‍वास बढ़ेगा।

Read More:- Relationship Advice:अगर आप भी जीना चाहते हैं हैप्पी मैरिड लाइफ, तो इन जरूरी बातों पर ध्यान दें जान लेना

समय दें

किसी पर फिर से भरोसा कायम करना आसान काम नहीं होता। यह एक प्रक्रिया है जिसे बढ़ने में समय लगता है। इसलिए आप संयम रखें और पार्टनर के विश्‍वास को जीतने का प्रयास करें।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

 

Back to top button