लाइफस्टाइल

Tourism In MP: मध्य प्रदेश में गर्मी की छुट्टियों में घूमने योग्य 5 बहतरीन जगह

Tourism In MP: एमपी में पूरी दुनिया के टूरिस्टों का लगता है तांता 

Highlights :
  • मध्य प्रदेश में देश-दुनिया से टूरिस्ट आते हैं
  • गर्मी की छुट्टियों में मध्य प्रदेश घूमने के लिए है बेस्ट
  • एमपी नैचुरल ब्यूटी के साथ, हिस्टोरिकल हेरिटेज भी है

Tourism In MP: मध्य प्रदेश अपनी नैचुरल ब्यूटी के लिए जाना जाता है। इस स्टेट में तमाम तरह के नजारे देखने को मिल जाते हैं। मध्य प्रदेश में एक से बढ़कर एक हिस्टोरिकल स्थल और ब्यूटीफूल नैचुरल डेस्टिनेशन मिल जाएंगे। मध्य प्रदेश में इन खूबसूरत नजारों को देखने के लिए सिर्फ भारत से ही नहीं बल्कि दुनिया के अन्य कोनों से भी टूरिस्ट आते हैं। हमारे मन में रह रहकर यह ख्याल आते रहते हैं कि “इस बार गर्मी की छुट्टियों में कहां घूमा जाए?”

इंसान चाहता है कि वो रोजमर्रा की भागदौड़ वाली लाइफ में कुछ पल अपने परिवार के साथ ऐसी जगह पर बिताए जहाँ उसे प्रकृति की मंत्रमुग्ध कर देने वाली सुंदरता का अहसास हो। टूरिस्टों की उलझन को दूर कर हम मध्य प्रदेश में कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जहाँ न सिर्फ घूमने का आनंद मिलेगा बल्कि अफॉर्डेबल बजट में इसे पूरा किया जा सकता है।

उज्जैन: जिन लोगों की पूजा-पाठ और धर्म में आस्था है और वे गर्मियों की छुट्टियों में कहीं घूमने के लिए जाना चाहते हैं, तो उनके लिए मध्य प्रदेश बेहतर स्टेट हो सकता है। यहां ऐतिहासिक स्थलों, नैचुरल लेक और गुफाओं के अलावा उज्जैन में भगवान महाकाल के दर्शन का भी सौभाग्य मिल जाएगा। उज्जैन में देश-दुनिया से श्रद्धालुओं के अलावा टूरिस्ट भी घूमने के लिए आते हैं। इस मंदिर की विशेषता है कि यहां भस्म से भगवान महाकाल का श्रृंगार किया जाता है। रोज भोर में आरती भी होती है।

पंचमढ़ी: मध्य प्रदेश का एक और दर्शनीय प्लेस है जहाँ देखने के लिए दुनियाभर से लोग आते हैं। इस प्लेस का नाम पंचमढ़ी है। यह एक खूबसूरत हिल स्टेशन भी है। यह मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में पड़ता है। इसकी सुंदरता ऐसी है कि पर्यटक देखते ही दीवाने हो जाते हैं। पंचमढ़ी के घने जंगल और और वाटरफॉल फेमस हैं। पंचमढ़ी की नैचुरल ब्यूटी इसे टूरिस्ट स्पॉट बनाने के लिए काफी है। बता दें कि इसे ‘सतपुड़ा की रानी’ के नाम से भी पुकारते हैं। गर्मियों की छुट्टियों में विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले टूरिस्टों का जमावड़ा देखते ही बनता है।

मांडू: मांडू बहुत ही सुंदर जगह है। यहां ऐतिहासिक विरासत के स्थल देखकर मन खुश हो जाता है। इतिहास में इंटेरेस्टेड लोगों के लिए मांडू उनकी लिस्ट में होता है। मांडू एक पहाड़ी नगर है और यहां एंसिएंट आर्किटेक्चर देखने को मिल जाता है। मांडू घूमने वाले पर्यटक यहां जहाज महल घूम सकते हैं। जहाज महल मांडू की सबसे मशहूर जगहों में गिना जाता है। मांडू के अन्य फेमस टूरिस्ट स्पॉट में रानी रुपपति का महल, रेवां कुंड, हिंडोला महल के अलावा और भी दिल को अट्रैक्ट करने वाले स्थल हैं।

Read more: Panikot Lake In Haryana: दिल्ली से सिर्फ 2 घंटे दूरी पर बसा है ये ‘मिनी लद्दाख’

खजुराहो: मंदिर मध्य प्रदेश में खजुराहों मंदिर अपनी ऐतिहासिक मूर्तियों और शिल्पकारी के लिए मशहूर है। यहां की कामुक मूर्तियाँ देखने के लिए पूरी दुनिया के पर्यटक जुटते हैं। खजुराहों मंदिर के बाहरी दीवारों पर जिस तरह से कामुक यौन गतिविधियों की नक्काशी की गई है, उसे देखते ही मन उस दौर की यादों में खो जाता है। पर्यटक इन दृश्यों को देखकर तारीफ किए बिना रह नहीं पाते हैं। चंदेलवंशीय राजाओं के समय इस ऐतिहासिक मंदिर का निर्माण किया गया था। इस जगह पर पर्यटकों को घूमने का सबसे बड़ा फायदा है कि वे अपनी छुट्टी बिताने के साथ हिस्टोरिकल हेरिटेज के बारे में भी जान पाएंगे।

ग्वालियर: मध्य प्रदेश में ग्वालियर एक ऐतिहासिक शहर है। यहां की खूबसूरत ईमारतें, महल और मंदिर दिल को छू लेते हैं। ग्वालियर में महल के अलावा ऊंचे पहाड़ और हरियाली सैलानियों को अट्रैक्ट करते हैं। ग्वालियर का किला न सिर्फ अपनी बनावट और भव्यता के लिए जाना जाता है, बल्कि इस किले को भारत का सबसे सेफ फोर्ट में भी गिना जाता है। बताया जाता है कि इस किले को सप्ताह में किसी भी दिन सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक देखा जा सकता है। ग्वालियर में ‘जय विलास पैलेस’ बहुत ही सुंदर पैलेस है। इसके अलावा ग्वालियर में मान मंदिर पैलेस भी देखा जा सकता है। पर्यटकों को ग्वालियर जरूर आनी चाहिए और यहां की खूबसूरत दृश्यों का एंजॉय करनी चाहिए।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button