लाइफस्टाइल

Toothpaste Hacks: सिर्फ दांत ही नहीं इन चीजों को भी चमकाता है टूथपेस्ट, आप भी ट्राई करें ये टूथपेस्ट हैक्स

Toothpaste Hacks: टूथपेस्ट के कुछ रोचक उपयोग जो बना देंगे लाइफ आसान


Highlights:

  • सुबह होते ही हर व्यक्ति के दिन की शुरुआत टूथपेस्ट से ही होती है।
  • क्या आप जानते हैं की दांत साफ़ करने के अलावा भी टूथपेस्ट को कई और तरीके से उपयोग किया जा सकता है ?

Toothpaste Hacks : सुबह होते ही हर व्यक्ति के दिन की शुरुवात टूथपेस्ट से ही होती है।दैनिक जीवन में टूथपेस्ट हर किसी की पहली जरुरत है। लेकिन क्या आप जानते हैं की दांत साफ़ करने के अलावा भी टूथपेस्ट को कई और तरीके से उपयोग किया जा सकता है जो आपकी लाइफ को आसान बना  सकता है।

दाग – धब्बों को जड़ से हटाता है

 टूथपेस्ट में कैल्शियम की मात्रा काफी अधिक होती है जो कई प्रकार के दाग हटाने के लिए कारगर है,इसके लिए आपको एक स्प्रे बोतल में कोल्ड्रिंक लेनी होगी ,इसमें टूथपेस्ट डालकर अच्छी तरह से मिला लें।  गहरे दाग लगे सिंक या वाश बेसिन में स्प्रे करें और कुछ मिनटों को लिए छोड़ दें और स्क्रब की सहायता से इसे साफ़ कर दें।पानी से लगे ज़िद्दी दाग छुड़ाने के लिए काफी मशक्कत करनी होती है, लेकिन इससे आप बिना मेहनत के दाग मिटा सकतें हैं।

मोबाइल के स्क्रीन को करता है साफ

 हम अक्सर अपने  महंगे फ़ोन ,लैपटॉप और कंप्यूटर साफ़ करने के लिए बाजार से खरीद कर महंगे महंगे क्लीन्ज़र का उपयोग करते हैं मगर क्या आप जानते हैं कि कम दाम में आने वाला टूथपेस्ट आपके मोबाइल को चमका सकता है। इसके लिए सिर्फ आपको वाइप या क्लॉथ में टूथपेस्ट लेकर उससे अपना फ़ोन को  साफ़ करना होगा और आपका फोन नए जैसा लगने लगेगा। टूथपेस्ट कांच साफ़ करने भी इस्तेमाल होता है।

Read more: Virgo Girls Nature: क्या आपको कन्या राशि की कोई कन्या आ गई है पसंद, लें ये डेटिंग टिप्स और करें उन्हें इम्प्रेस

जलन से मिलती है राहत

टूथपेस्ट में कैल्शियम के साथ मिंट भी मिला होता है जो काफी ठंडी प्रवृत्ति का होता है। यदि आपके आस पास कोई भी आग से जल जाए तो जली हुई जगह पर तुरंत टूथपेस्ट लगा दें। ऐसे में चोट को ठण्ड भी मिलेगी और जलने का निशान भी नहीं आएगा।

सुई में धागा लगाने में करता है मदद

अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिन्हें सुई में धागा डालने में परेशानी होती है तो आप यहाँ टूथपेस्ट की मदद ले सकते हैं। धागा सुई में डालते वक्त उसपर थोड़ा टूथपेस्ट लगा दें इससे धागा टूथपेस्ट के साथ चिपक जाएगा और फिर वो आसानी से सुई में चला जाएगा। ये ट्रिक आप सिलाई मशीन में भी धागा डालते वक्त अपना सकते हैं।

आयरन साफ करने में भी कारगर

आयरन साफ करने में कितनी मशक्कत है ये हम सब जानते हैं। अक्सर ऐसा होता है कि प्रेस करते वक्त आयरन में दाग – धब्बे जम जाते हैं।यहीं नहीं जब कपड़ा जल जाता है तो आयरन पर काले दाग पड़ जाते हैं। तो इन दागों को हटाने के लिए आप टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर  सकते हैं। टूथपेस्ट को आप आयरन के उस हिस्से पर लगाए जहाँ दाग या धब्बे हैं अब इसे किसी कॉटन कपड़े से पोछ लें। जब भी आयरन पर दाग – धब्बे हो आप यह तरीका आजमा सकते हैं। यह तरीका बेहद कारगर है।

Read more: Monkeypox WHO: आपकी सेक्स से जुड़ी एक गलती आपको बना सकती है मंकीपॉक्स का शिकार

बॉटल से बदबू करता है दूर

स्टील या प्लास्टिक बॉटल में अक्सर एक वक्त के बाद गंदी बदबू आने लगती है। ऐसा भी होता है कि कई बार बॉटल के अंदर काले दाग जम जाते हैं। इन्हें हटाने के लिए आप टूथपेस्ट का उपयोग कर सकते हैं। टूथपेस्ट को आप बॉटल में डालें और पानी के साथ कुछ देर तक बॉटल को शेक करें। आप चाहें तो गुनगुने पानी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा करने से बॉटल से अच्छी खुशबू भी आएगी और बॉटल के अंदर के दाग भी चले जाएंगे।

पुराने सिक्कों को करता है साफ

हम में से बहुत लोगों को सिक्के इकट्ठे करने का शौक होता है। लेकिन समय के साथ – साथ यह सिक्के गंदे पड़ने लगते हैं। सिक्कों को साफ करने के लिए आप टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए पुराने सिक्कों को पानी और टूथपेस्ट के मिक्सर में 15-20 मिनट तक छोड़ दें। इसके बाद इन्हें ब्रश की मदद से साफ कर दें। सिक्के बिल्कुल नए की तरह चमकने लगेंगे।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button