लाइफस्टाइल
रूठे साथी को कैसे मनाएं आइए जाने
हम कई बार अनजाने में ऐसा कुछ कर जाते हैं जिससे सामने वाले को बुरा लग जाता है। भले ही हम उसे दुख ना देना चाहते हो… लेकिन अगर अब आपको अपनी गलती का एहसास हो चुका है तो बिना वक्त बर्बाद किए सामने वाले को मना लें और अपनी गलती के लिए माफी मांग लें।
अपने साथी को यह समझाने की कोशिश करें कि वो गलती अनजाने में हुई थी और उन्हें दुख नहीं पहुचांना चाहते थे। अपने साथी को सॉरी बोल कर वादा करें कि आप भविष्य में ऐसी कोई भी गलती नहीं करेगें।
अगर सॉरी बोलने के बाद भी आपका साथी उस बात को भूल नहीं पा रहा है तो, आइए आप को बताते है माफी मांगने के लिए कुछ उपायों-
- अपने रूठे साथी की नाराजगी को कम करने के लिए आप उन के लिए उनके पसंदीदा व्यंजन बनाएं और कोशिश करें कि यह व्यंजन आप ही बनाएं, हेल्पर नहीं।
- अगर आप चाहें तो एक छोटी सी कविता भी लिख सकते हैं। अगर कविता नहीं लिख सकते तो आप एक छोटा सा नोट लिखें।
- आप अपने साथी को उनके पसंदीदा फूल देकर सॉरी बोल सकते हैं।
- आप जल्दी उठ कर अपने साथी के लिए मॉर्निंग टी बनाएं और उसके साथ बैकग्राउंड में उनके पसंदीदा गाना प्ले करें।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in