लाइफस्टाइल

अपनी ड्रेस को बनाए रखें हमेशा नया

हम अपनी पसंदीदा ड्रेसेज या कपडों को बार-बार पहनना चाहते हैं और ऐसे में इन्‍हें कई बार धोने या ड्राईक्‍लीन कराने से इनकी चमक खो जाती है। अगर आप चाहते हैं कि आपकी पसंदीदा ड्रेस सालों तक एकदम नई बनी रहे, तो फिर ये टिप्‍स आपके लिए जरूरी हैं।

कपड़ों धोने वाला पानी जितना गर्म होगा आपके कपड़े उतनी ही साफ धुलेंगे। गर्म पानी ज्‍़यादातर हर कपड़े के लिए ठीक होता है, गंदे कपड़ों को गर्म पानी से धोने से इनमें मौजूद कीटाणु आसानी से खत्‍म हो जाते हैं।

एक बात का खास ध्‍यान रखें अपनी ड्रेस या कपड़े को धोने से पहले इसके लेबल पर दिए गए इंस्‍ट्रकशन को अच्‍छे से पढ़ लें और फिर उसके अनुसार ड्रेस को धोएं।

शर्ट या टॉप पर पसीने के दाग लग जाते हैं उन्हे वॉश करने से पहले उनपर लेमन जूस स्प्रे करें।

nyfiko-pou-exei-forethei-apo-11-genies-01

इन दिनों मै‍टेलिक फैब्रिक काफी चलन में है और इस फैब्रिक से बनी ड्रेस को हमेशा टिशू पेपर में लपेटकर रखना चाहिए।

आप ने अगर अपनी ड्रेस में परफ्यूम लगा हुआ है तो उसे अलमारी में न रखें नहीं तो  उसमें कीड़ा लग सकता है।

आपकी अलमारी में हैंगर पर टंगी हर ड्रेस के बीच में थोड़ा-सा गैप जरूर रखें । इससे क्रीस खराब नहीं होगी।

आपकी ड्रेस पर अगर खाना गिर गया है तो इसे तुरंत पानी से साफ कर लें। इससे ड्रेस पर निशान नहीं पड़ेगा।

और कपड़े ड्रायर करने के बाद तुरंत सूखा दें। इस से कपडों में सिलवटें नहीं आएंगी।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button