लाइफस्टाइल

कैसे लॅान्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को बनाये ‘Strong’?

Communication होती हैं किसी भी रिश्ते की lifeline


लॅान्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप ये शब्द तो अपने जरूर सुना होगा. लॅान्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप यानि की अपने पार्टनर्स से लंबी दूरी पर रहना. लेकिन रिलेशनशिप दूर का हो या पास का दोनों रिलेशनशिप को निभाने में बहुत ज्यादा सूझबूझ की जरुरत होती है. लेकिन अगर हम नार्मल रिलेशनशिप और लॅान्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप की बात करें, तो दोनों में से लॅान्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को बनाए रखना थोड़ा मुश्किल होता है. लॅान्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के टूटने का खतरा भी ज्यादा होता है. अगर आप लॅान्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में है. तो आपके लिए छोटी- छोटी बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी हो जाता है. क्योंकी  लॅान्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में आप अपने पार्टनर से समय- समय मुलाकात नहीं कर पाते. जिसके कारण आपके रिश्ते में दूरियां बढ़ने लगती हैं. तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स देंगे जो आपके लॅान्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को भी मजबूत बनायेगे.
long distance relationship
 
कम्यूनिकेशन: शायद अपने भी देखा होगा कि लॅान्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप टूटने का सबसे बड़ा कारण दो लोगों के बीच आ रहा कम्यूनिकेशन गैप होता है. इसलिए अगर आप लॅान्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में है तो आपको अपने पार्टनर के साथ कम्यूनिकेशन बनाकर रखना चाहिए.  समय- समय पर अपने पार्टनर को कॅाल या मैसेज करते रहना चाहिए. इससे आपका रिश्ता मजबूत बनता है.
 
अपनी फोटो साझा करते रहें: अगर आप अपने लॅान्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को हेल्दी बनाये रखना चाहते है तो आप फोटो का सहारा ले सकते है. आप रोजाना अपने दिन की शुरुआत में अपनी एक फोटो पार्टनर को भेज सकते हैं. और अपने पार्टनर को भी ऐसा करने को बोल सकते है. इससे आपको पूरे दिन आपके पार्टनर की याद आती रहेंगी और उनके साथ भी कुछ ऐसी होगा. इस तरीके से आपका रिश्ता मजबूत होगा.
 
452412935 56a18f4d5f9b58b7d0c0aa4c
 
मिलने के लिए समय निकाले: लॅान्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप का मतलब ये होता है कि आपका पार्टनर आपसे दूर रहता है लेकिन इसका मतलब ये बिलकुल भी नहीं है कि आप अपने पार्टनर से दूर ही रहेंगे. आप दोनों एक दूसरे से मिलने के बहाने ढूंढ सकते है. एक दूसरे से मिलने के लिए समय भी निकाल सकते है. आप चाहो तो साथ में छुट्टी प्लान कर सकते है. क्योकि ऐसा करने से आपका रिश्ता मजबूत होगा. और आपको एक दूसरे के साथ समय बिताने का मौका भी मिलेगा. इससे आपका रिश्ता मजबूत होगा.
 
 
वीडियो कॅाल: अगर आप लॅान्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में है और अपने लॅान्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को मजबूत बनाना चाहते है. तो आपको अपने पार्टनर से रोजाना कुछ समय निकाल कर वीडियो कॅाल पर बात करनी चाहिए. आप अपने रिलेशनशिप को मजबूत बनाये रखने के लिए वीडियो कॅाल का सहारा ले सकते है.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button