हेल्दी रिलेशनशिप बनाने की कुछ टिप्स
जीवन में कोई भी रिश्ता परफेक्ट नहीं होता, उसे परफेक्ट बनाना पड़ता है। रिश्ता चाहे किसी के साथ हो, हर रिश्ते को सलामत रखना ज़रूरी होता है।
हर रिलेशनशिप की अपनी जरूरत होती और कुछ अपनी परेशानियां होती हैं, हर रिश्ते में जिम्मेदारियों का लेवल भी अलग-अलग होता है। लेकिन हर रिश्ते को अपनी समझ से संभालना होता है।
आज हम आप को बताएंगें कुछ ऐसी बातों जो आप को हेल्दी रिलेशनशिप बनाने में मदद करेगीं।
अपने रिश्तों में बात का ध्यान रखें कि सामने वाला शख्स आपसे क्या उम्मीद रखता है और साथ ही से भी बताएं कि आपके लिए क्या अहमियत है।
ये जरूरी नहीं है कि आपका पार्टनर आपकी हर इच्छा पूरी करे इसलिए ये बात गांठ बांध लीजिए कि आपका पार्टनर आपकी और रिश्ते की तमाम जरूरतें पूरी नहीं कर सकता। ऐसा करने से आप दोनों के बीच बेफिजूल के मनमुटाव की गुंजाइश ही नहीं होगी।
हर रिश्ते में सफलता की जिम्मेदारी सिर्फ एक पार्टनर की नहीं होती बल्कि दोनों की होती है इसलिए रिश्तें की सफलता की जिम्मेदारी आप पर भी निर्भर करती है।
हर रिश्ते में एडजस्टमेंट और कॉम्प्रोमाइज की जरूरत होती है। इसके लिए आप तैयार रहें।
अपने पार्टनर को उसकी कमियों के साथ अपनाएं। आप दोनों के विचार अलग हो सकते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं होता कि सामने वाला गलत है और आप सही।
कभी भी अपनी बात और अपने विचार अपने पार्टनर पर ना थोपें।
जब भी झगड़ा या मन मुटाव हो तो साथ बैठकर बात करें और उसे जल्द से जल्द हल करने की कोशिश करें।
सबसे ज्यादा खास बात अपने आपस का मन मुटाव किसी तीसरे के सामने जाहिर न होने दें।