लेट-लतीफ की आदत से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये नुस्खे
अपने अक्सर कुछ लोगों को मेट्रो स्टेशन, रेवले स्टेशन या बस स्टॉप पर भागते हुए देखा होगा या फिर ऑटो वाले को यह कहते सुना होगा कि ‘भैया जरा जल्दी चलो मैं पहले ही लेट होगा हूं..’
शायद ऐसे लोगों को देखकर ही ‘लेट-लतीफ’ शब्द का ‘अविष्कार’ हुआ होगा। ऐसे लोगों में सबसे बड़ी कमजोरी होती है टाइम मैनेजमेंट और ऐसे लोग इस बात को बड़े ही गर्व से स्वीकार भी करते हैं कि हम लेट लतीफ हैं।
स्कूल और कॉलेज में यह सब खींच तान कर चल भी जाता है, लेकिन जब आप प्रोफेशनल लाइफ में आते हैं तो इस तरह की आदत आपके लिए मुसिबत साबित हो जाती है।
अगर आप इस आदते के आदी हो चुके हैं और इस आदत से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो हम बता रहे हैं आप को कुछ ऐसे नुस्खे जो मदद करेगें इस आदत से छुड़वाने मेः-
लोग अक्सर लेट तक सोते रहते है, आप जल्द उठे। आप जितना लेट उठेंगे आपका सारा काम उतना ही पेंडिग हो जाएगा इसलिए सबसे जरूरी है कि आप समय पर उठना शुरू करें।
अगर आपको तैयारी करने में 30 मिनट लगते हैं, तो उठने का समय भी 30 मिनट आगे कर लें। इससे आप समय से तैयार हो जाएंगे साथ ही समय पर घर से निकल भी पाएंगे।
लेट-लतीफ लोग सामान्यत: बेहद आलसी लोग होते हैं और वो अपने सामान को तरतीब कर नहीं रखते और उन्हें खुद नहीं पता होता कि उनके कमरे के किस कौन-सी चीज कहां रखी है। अगर आप अपनी लेट लतीफी की आदत को छोड़ना चाहते हैं, तो सबसे पहले अपनी अलमारी को संभालें। अगर आप घर से निकलने की तैयारी में हैं और कोई एक चीज नहीं मिल रही, तो आप उसे ढूंढ़ने में काफी समय बर्बाद कर देते हैं।
आप अगर लाख कोशिशें के बाद भी अपने टाइम टेबल को फॉलो नहीं कर पा रहे हैं, तो कोई बात नही आप अपने स्मार्ट फोन का फायदा उठा सकते है। आप अपने फोन में हर काम और उसे पूरा करने के टारगेट टाइम का एक रिमांडर सेट करें। इससे आप कोई भी काम भूलेंगे नहीं।