लाइफस्टाइल

Stylish Summer Dresses : अगर आप भी चाहती है गर्मी में स्टाइल और कंफर्ट लुक दोनों साथ, तो पहने ये खूबसूरत समर ड्रेसेज

गर्मी के मौसम आते ही बाहर घूमने जाने के लिए ड्रेस चुनने के लिए बहुत कंफ्यूजन होती है क्योंकि गर्मी में हम भी कोई ऐसी ड्रेस पहनना पसंद करते हैं, जिसमे आप स्टाइल और कंफर्ट दोनों एक साथ मिल सकता है।

Stylish Summer Dresses :  गर्मियों में अपनाएं ये खास स्टाइल, तो इन ड्रेसेज़ के साथ करें एक्सपेरिमेंट

गर्मी के मौसम आते ही बाहर घूमने जाने के लिए ड्रेस चुनने के लिए बहुत कंफ्यूजन होती है क्योंकि गर्मी में हम भी कोई ऐसी ड्रेस पहनना पसंद करते हैं, जिसमे आप स्टाइल और कंफर्ट दोनों  एक साथ मिल सकता है।  

गर्मी के मौसम में सही ड्रेस का चुनाव –

गर्मियों में सबसे ज्यादा मुश्किल कपड़ो के चुनाव करने में होता है। अक्सर गर्मी में बहुत तंग कपड़े पहनना इरीटेशन, खुजली और रैशेज की वजह बन जाती है, इसलिए इस मौसम में कपड़ों के फैब्रिक और स्टाइल पर भी ध्यान देना बहुत जरूरी हो जाता है, लेकिन कई बार इस चक्कर में हमें स्टाइल के साथ समझौता भी करना पड़ जाता है। इसी के चलते आज आपको गर्मियों में पहने वाली एक कुछ ऐसी ड्रेस के बारे में बता रहे हैं, जिसमें आप अच्छे स्टाइल के साथ-साथ कंफर्टेबल भी महसूस कर सकते है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

ये मैक्सी ड्रेसज का आपको स्टाइलिश लुक देती है –

आप अलग-अलग तरह के  ड्रेसेज़ को आप अपने वार्डरोब में शामिल कर सकते है। वैसे तो कई तरह के स्टाइल और फैब्रिक में अवेलेबल ये ड्रेसेज़ को आप लगभग हर ओकेजन में पहना जा सकता हैं। 

Read More:- Holi 2024: होली की शॉपिंग करनी है तो ये हैं दिल्ली के सबसे फेमस मार्केट, सस्ते में मिल जाएगा सब कुछ

स्लिट मैक्सी ड्रेस का लुक –

अगर आपको अपने फ्रेंड्स के साथ आउटिंग का या नॉर्मल हैंग आउट का प्लान हो तो आपके लिए ये स्लिट मैक्सी ड्रेस काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है। ये देखने में काफी स्टाइलिश होती है। और इसके साथ हील्स, या फ्लैट्स हर तरह के फुटवेयर्स जंचते है, साथ ही इसके एक्सेसरीज के साथ भी एक्सपेरिमेंट किया जा सकता हैं।  

बैकलेस मैक्सी ड्रेस –

इस तरह के मैक्सी ड्रेसेज़ पार्टी के लिए परफेक्ट च्वाइस होती है। अगर यह मौका है पार्टी का, तो यहां पर आप बैकलेस  मैक्सी ड्रेसेज़ का ऑप्शन चुन सकते है।फ्लोरल प्रिंट ड्रेस भी गर्मियों में आपको एक परफेक्ट स्टाइल देती है। वैसे तो लॉन्ग बैक मैक्सी ड्रेसेज़ आपको  बोल्ड एंड ब्यूटीफुल लुक दोती है। हां, इस तरह की मैक्सी ड्रेसेज़ में हर किसी की अटेंशन पाने के लिए बैक जरूर क्लीन करवा लेना चाहिए। 

कॉलर नेक मैक्सी ड्रेस –

इस तरह के मैक्सी ड्रेस को आप ऑफिस या फॉर्मल ओकेजन पर भी कैरी कर सकती हैं साथ ही इसमें आप कंफर्टेबल रह सकती है। वैसे तो ऑफिस में बहुत ज्यादा स्किन शो करने वाले कपड़े पहनना अवॉयड करना चाहिए लेकिन कई बार भले ही इसमें आप कंफर्टेबल हो, लेकिन सामने वाले के लिए Awkward ऑफ फोर्ड सिचुएशन हो जाती है, तो उस लिहाज से ये ऑप्शन सही हो सकता  है। इस कॉलर नेक मैक्सी ड्रेस के साथ हील्स भी अच्छे लगते हैं। 

ऑफ शोल्डर मैक्सी ड्रेस –

आप इस तरह के ऑफ शोल्डर मैक्सी ड्रेसेज़ भी काफी कंफर्टेबल होती हैं,जो गर्मियों में पहनने के लिए अच्छा होता है। इस स्टाइल वाली मैक्सी ड्रेस को आप डे आउटिंग से लेकर पार्टी तक कहीं भी पहना जा  सकता हैं। वैसे तो डिनर डेट के हिसाब से ये ये ड्रेस परफेक्ट च्वाइस हो सकता हैं। इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि इसके साथ आप बहुत ज्यादा एक्सेसरीज़ कैरी नहीं करें,आप इस ड्रेस के  साथ सिंपल सी चेन और इयररिंग्स भी ट्राई कर सकते है। 

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button