Spring Season Makeup Tips: स्प्रिंग सीजन मेकअप के लिए इन टिप्स को करें फॉलो, वसंत ऋतु में नजर आएंगी फूलों सी खूबसूरत
Spring Season Makeup Tips: पार्टी आउटिंग ऑफिस शादी-ब्याह का लुक बिना मेकअप के कहां ही पूरा होता है। लेकिन मेकअप करने का भी तौर-तरीका होता है। जहां सर्दियों में थोड़ा हैवी मेकअप चल जाता है वहीं गर्मियों में लाइट मेकअप सही रहता है लेकिन स्प्रिंग सीज़न में किस तरह का मेकअप करें जिससे नजर आएं खूबसूरत और तरोताजा? इसके लिए यहां जानें कुछ जरूरी टिप्स।
Spring Season Makeup Tips: परफेक्ट स्प्रिंग मेकअप लुक के लिए अपनाएं ये टिप्स, दिखेंगी एकदम ‘COOL’
Spring Season Makeup Tips: सर्दी का मौसम अब धीरे-धीरे खत्म हो रहा है। स्प्रिंग सीजन की शुरूआत हो चुकी है। यह एक ऐसा मौसम है, जिसमें न अधिक ठंड रहती है और ना ही गर्मी का एहसास होता है। हालांकि, इस मौसम में भी हमें अपने बेसिक स्किन केयर रूटीन का ध्यान रखना चाहिए, तभी हमें एक फ्लॉलेस लुक मिलता है। खास तौर पर अगर आप स्प्रिंग सीजन में किसी पार्टी में जाने वाली हैं, तो आपका मेकअप बिल्कुल ग्लोइंग दिखना चाहिए। इसके लिए आज हम आपको कुछ टिप्स बताने वाले हैं, जिनकी मदद से आपका स्प्रिंग मेकअप लुक बिल्कुल ब्यूटीफुल दिखेगा।
फाउंडेशन लगाना इग्नोर करें
स्प्रिंग सीजन में हैवी फाउंडेशन लगाना अवॉयड करें। बल्कि इनकी जगह लाइट वेट फाउंडेशन लगाएं। अगर आपका स्किन टोन डार्क है, तो थोड़ा लाइट शेड फाउंडेशन ट्राई करें। इससे चेहरा एकदम व्हाइट नहीं बल्कि नेचुरल नजर आता है। बेहतर होगा कि स्प्रिंग सीजन में फाउंडेशन की जगह बेबी क्रीम का इस्तेमाल करें।
क्रीम या लिक्विड बेस्ड प्रोडकट का करें इस्तेमाल
मेकअप के बाद परफेक्ट नजर आने के लिए वैसे तो पाउडर ब्रॉन्जर और ब्लशर बेस्ट होते हैं, लेकिन वसंत ऋतु में क्रीम या लिक्विड बेस्ड प्रोडक्ट का इस्तेमाल सही होता है। क्योंकि ये मौसम न ही ज्यादा ठंड वाला होता है और ना ही गर्म।
मस्कारा से पहले लगाएं बेस
अगर आप किसी डेट पर जा रही हैं, तो कलर्ड मस्कारा लगाने से पहले बेस मस्कारा लगाना ना भूलें। ताकि यह आपकी आंखों में अच्छे से झलके। इसके ऊपर अगर आप कलर्ड मस्कारा लगाती हैं, तो आपका लुक निखरकर सामने आएगा।
हल्के शेड्स का आईशैडो लगाना बेस्ट
आजकल ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन हमें नेचुरल बेस्ड आईशैडो पैलेट्स आसानी से मिलते हैं, जो हमें बिल्कुल ग्लोइंग मेकअप लुक देने का काम करते हैं। स्प्रिंग सीजन में हमें आंखों पर हल्के शेड्स का आईशैडो लगाना चाहिए। आप चाहें तो स्मोकी शेड्स के बजाय वॉर्म बेरी या न्यूड शेड आईशैडो अपनी आंखों पर लगा सकती हैं।
Read More:- Bindi Allergy: बिंदी लगाने से हो रही खुजली, तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, तुरंत मिलेगा आराम
बोल्ड रेट्रो ब्लू-ब्राइट पर्पल कलर के आईलाइनर्स लगाएं
अगर आपको ब्लैक कलर का आईलाइनर लगाना अच्छा लगता है, तो वसंत ऋतु में थोड़ा अपनी पसंद में बदलाव करें। आप इस मौसम में बोल्ड रेट्रो ब्लू और ब्राइट पर्पल कलर के आई लाइनर्स लगा सकती हैं। यह आपकी आंखों को डिफाइन लुक देंगे। आप चाहें तो आई लाइनर के ऊपर से ग्लिटर भी अप्लाई कर सकती हैं।
ब्लश पिंक, पिच और पेस्टल टोन के लिपस्टिक लगाएं
स्प्रिंग सीजन में लिपस्टिक का चुनाव थोड़ा ध्यान से करना चाहिए। आप किस तरह के आउटफिट्स पहन रही हैं, उस हिसाब से लिपस्टिक का शेड चुनें। लेकिन कोशिश करें कि आप ब्लश पिंक, पिच और पेस्टल टोन के लिपस्टिक को ही अपने होंठो पर लगाएं।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
चलन में है मेसी बन
आजकल वर्क फ्रॉम होम कल्चर में मेसी बन सबसे ज्यादा चलन में है। इस हेयर स्टाइल के लिए अपने बालों को उल्टा कर लें और अपने सिर के केंद्र में एक गांठ बांध लें। ये मेसी बन आपके स्प्रिंग मेकअप लुक को परफेक्ट बनाएगा। इन सभी मेकअप टिप्स को फॉलो करके आप भी बसंत के सीज़न का परफेक्ट मेकअप लुक पा सकती हैं।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com