लाइफस्टाइल

Safe Foods for Dog:डॉग के लिए सेफ हैं ये खाना, ऐसे करें डाइट में शामिल

कुत्ते कभी-कभी ऐसी चीज़ें खा लेते हैं जो उनके लिए हानिकारक होती हैं। यहां तक ​​कि अगर आपको संदेह है कि आपके कुत्ते ने कुछ जहरीला खाया है, तो अपने पशुचिकित्सक से संपर्क करें । यह देखने के लिए प्रतीक्षा न करें कि क्या लक्षण विकसित होते हैं, क्योंकि कुछ लक्षणों को दिखने में कुछ दिन लग जाते हैं।

Safe Foods for Dog:जानिए डॉग कौन से फल खा सकते हैं? कुत्तों के लिए स्वास्थ्यवर्धक ये चीज


Safe Foods for Dog:घर में पालतू जानवर के रूप में कई लोग डॉग्स रखना पसंद करते हैं। वहीं डॉगी को हेल्दी रखने के लिए आप मार्किट से महंगे पेट फूड भी खरीद लाते हैं। मगर इसके बावजूद कई फैमिली मेंबर्स कुछ खाते समय डॉगी को भी थोड़ा सा दे देते हैं। हालांकि घर में रखी हर चीज खिलाने से डॉग की तबीयत खराब हो सकती है। इसलिए डॉगी को कुछ चीजें खिलाना ही सेफ होता है। जिसे खाने से डॉग्स हेल्दी रहते हैं।

गाजर

गाजर को विटामिन ए का बेस्ट सोर्स माना जाता है। वहीं गाजर का सेवन डॉग्स के इम्यून सिस्टम और त्वचा के लिए फायदेमंद होता है। गाजर चबाने से डॉगी के दांतों में मौजूद प्लेग नष्ट हो जाता है और उनके दांतों के साथ-साथ डेंटल हेल्थ भी अच्छी रहती है।

सेब

पोषक तत्वों से भरपूर सेब में भी विटामिन ए, विटामिन सी और डाइट्री फाइबर भरपूर रूप में मौजूद रहता है। वहीं सेब खाने से डॉग्स का पाचन तंत्र अच्छा रहता है। मगर सड़ा हुआ सेब खिलाने से डॉग्स की सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। इससे डॉग्स अल्कोहल पॉइजनिंग का शिकार हो सकते हैं।

सफेद चावल

लंच और डिनर में कई लोग सफेद चावल खाते हैं। वहीं उबले हुए प्लेन राइस डॉग्स के लिए भी बेस्ट फूड साबित होते हैं। खासकर अगर डॉगी का पेट खराब है, तो आप उसे सफेद चावल खाने के लिए दे सकते हैं। हालांकि ज्यादा मात्रा में सफेद चावल खिलाने से डॉग्स में ब्लड शुगर बढ़ने का खतरा रहता है।

डेयरी प्रोडक्ट्स

डेयरी प्रोडक्ट जैसे दूध, पनीर और दही का सेवन भी डॉग्स के लिए फायदेमंद होता है। मगर ज्यादा डेयरी प्रोडक्ट खाने से डॉगी को डाइजेशन की समस्या हो सकती है। दरअसल डॉग्स की बॉडी में लैक्टोस का लेवल कम होता है। जिससे उन्हें डेयरी प्रोडक्ट पचाने मे दिक्कत होती है। ऐसे में डॉग्स डायरिया या उल्टी की चपेट में आ सकते हैं।

नॉन वेज

डॉगी को मछली और चिकन खिलाना भी अच्छा ऑप्शन होता है। मछली में ओमेगा 3, विटामिन बी और प्रोटीन पाया जाता है। वहीं चिकन का सेवन भी डॉग्स के लिए हेल्दी होता है। हालांकि अगर डॉगी का पेट खराब है तो चिकन और मछली जैसे हैवी फूड को अवॉयड करना बेहतर रहता है।

फल

कुछ फलों का सेवन भी डॉग्स का हेल्थ सीक्रेट साबित हो सकता है। ऐसे में आप उनको एंटी-ऑक्सीडेंट और फाइबर से भरपूर ब्लूबेरी खिला सकते हैं। वहीं तरबूज में मौजूद विटामिन ए,सी और बी6 भी डॉगी के लिए फायदेमंद माना जाता है। इसके अलावा केला और कोकोनट प्रोडक्ट्स खाने से भी डॉग्स हेल्दी रहते हैं।

Read More: चाय पीने के ये है बड़े नुकसान, इन बिमारियों का हो सकते हैं शिकार: Side effects of drinking tea

सब्जियां

डॉग्स को सेहतमंद रखने के लिए आप डाइट में कुछ सब्जियां एड कर सकते हैं। ऐसे में प्रोटीन, कैल्शियम, आयरन और विटामिन ‘के’ से भरपूर हरी बीन्स खिलाना बेस्ट होगा। वहीं लो कैलोरी फूड खिलाने के लिए विटामिन के और मिनरल्स युक्त खीरा खिला सकते हैं। खासकर ज्यादा वजन वाले डॉगी के लिए खीरा बेहतर विकल्प साबित होगा।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button