लाइफस्टाइल

Space in relationship : आप उनसे प्यार करते है पर क्या उन्हें स्पेस देते है? पार्टनर की boundary को करे respect!

Space in Relationship : प्यार में कितना मायने रखता है स्पेस, क्या कहते हैं इस पर एक्सपर्ट्स?


Highlights –

. रिश्ते में स्पेस होतना है बेहद जरूरी ।

. बाद मे  वो गले की रस्सी बनने लगता है। इससे आप इस तरीके से भी समझ सकते हैं कि कोई रिश्ता कितना भी करीब क्यों न हो लेकिन आपको उसमें हमेशा एक स्पेस बनाकर चलना चाहिए।

.हर इंसान का अपना एक पर्सनल स्पेस होता है। जो कभी भी खत्म नहीं होना चाहिए।

Space in Relationship : रिश्ता कोई भी हो किसी के साथ भी हो, फिर चाहे वो आपके दोस्तों के साथ हो या भाई बहन के साथ या फिर वो हो आपके लाइफ पार्टनर के साथ हर रिश्ते में एक सीमा निर्धारित होना बेहद जरूरी होता है। क्योंकि जब किसी भी रिश्ते को हद से ज्यादा छूट मिलने लगती है तो एक समय बाद वो गले की रस्सी बनने लगता है। इससे आप इस तरीके से भी समझ सकते हैं कि कोई रिश्ता कितना भी करीब क्यों न हो लेकिन आपको उसमें हमेशा एक स्पेस बनाकर चलना चाहिए।

हर इंसान का अपना एक पर्सनल स्पेस होता है। जो कभी भी खत्म नहीं होना चाहिए। तो चलिए आज हम आपको बताते है किसी भी रिश्ते में आप बाउंड्री कैसे सेट कर सकते हैं ।

ये तो सभी लोग मानते हैं कि लड़के और लड़कियों में काफी फर्क होता है चाहे बात व्यवहार की हो या और भी अन्य आदतों की। जब एक लड़का और लड़की एक रिलेशनशिप में रहते हैं तो इन्हीं आदतों के कारण उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कभी-कभी तो रिश्ता खत्म होने की कगार पर आ जाता है। ऐसे में रिश्ते में बैलेंस बनाना काफी मुश्किल हो जाता है। वैसे तो हर रिश्ते में उतार चढ़ाव आता रहता है लेकिन ऐसे समय में समझदारी से शांत दिमाग से सोचना चाहिए।

your partner in relationship

जाने क्यों जरूरी है पर्सनल स्पेस

दुनिया में हजार तरह के लोग होते है हर इंसान अलग अलग होता है उसकी आदतें अलग होती है उनकी पसंद न पसंद अलग अलग होती है। उन्हें पूरा अधिकार होता है कि वो ये बता सके कि उसे किस बात से खुशी मिलती है और किस बात से उसे परेशानी होती है। अगर आपको लगता है कि आपके सामने वाले का  कोई मजाक, रवैया या फिर आदत आपको बहुत ज्यादा बुरी लगती है या फिर आपको परेशान करती है तो आपको उससे बात करनी चाहिए। ये काम आपको जल्दी करना चाहिए। जिससे पहले की आपको फॉर ग्रांटेड लिया जाने लगे।

साफ बात करें

 ये बात तो हम सभी लोग जानते हैं कि हमारे परिवार वाले, हमारे दोस्त और हमारा लाइफ पार्टनर तक सभी नजदीकियों को ये पता होना चाहिए  की हमें क्या चीजें पसंद है और क्या चीजें पसंद नहीं है। किस चीज से आपको गुस्सा आता है जिसे आप बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं कर सकते। उसके बाद बात आती है चीजों को साफ साफ बोलने की। पैरेंट्स और सिबलिंग्स के साथ रहते हुए तो आपको काफी समय हो जाता है इसलिए वो लोग तो काफी हद तक आपको समझ जाते हैं पर अपने दोस्तों और लाइफ पार्टनर से आपको ये उम्मीद कभी नहीं करनी चाहिए कि वो आपकी बातों को हिंट देकर या फिर इशारों से समझेंगे।

Read More- Dhanprapti Ke Upay: घर मे लाए कछुआ, छपर फाड़ कर होगी धन की वर्षा

हर चीज में आपको अपनी बात रखनी चाहिए

ये बात तो हम आपको पहले ही बता चुके है कि आपको हर रिश्ते में बाउंड्री सेट करनी चाहिए। अगर आपको फिजिकली किसी व्यक्ति की उपस्थिति या उसकी नजदीकी पसंद नहीं है तो आपको ये बात उसे बताना चाहिए। साथ ही साथ आपको ये बात अपने पार्टनर को भी बताना चाहिए। इतना ही नहीं अगर आपको कोई चीज पसंद नहीं है तो आपको उसके लिए साफ मना कर देना चाहिए। इसी तरह अगर किसी खास टॉपिक पर बात बार बार की जाएं तो ये आपको मेंटली अनस्टेबल कर सकता है। इसलिए आपको इस विषय में भी बोलना चाहिए।

पार्टनर को न करें बदलने की कोशिश

कभी भी अपने पार्टनर की आदतों या अपने फायदे के लिए उसे बदलने की कोशिश न करें। बस ये ध्यान रखें कि दुनिया में कोई परफेक्ट नहीं होता सब में कोई न कोई कमी रहती है। इसलिए झूठे बदलाव के बारे में न सोचें। अगर आपका पार्टनर स्वभाव से थोड़ा शर्मीला है तो उस पर लोगों से मिलने जुलने का बहुत दबाव न बनाएं। इससे आपके रिश्ते पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।

Edited By POOJA BHARTI

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button