लाइफस्टाइल

Arrange Marriage Partner Choice: अरेंज मैरिज में कैसे पता करें ‘ He/She is the One “?

Arrange Marriage Partner Choice: अरेंज मैरिज करने से पहले रखें इन बातों का विशेष ध्यान नहीं होगी आगे परेशानी


Highlights

  • शादी एक ऐसा बंधन है जिसमें दो लोग अपनी पूरी ज़िंदगी लगा देते हैं।
  • कई बार ऐसा होता है कि मन में लाखों बातें हो लेकिन फिर भी जब बात जीवनसाथी चुनने की आती है तो कुछ समझ नहीं आता  

Arrange Marriage Partner Choice: शादी एक ऐसा बंधन है जिसमें दो लोग अपनी पूरी ज़िंदगी लगा देते हैं।  खासकर के जब पार्टनर आपके घरवाले चुनकर लाते हैं तो ऐसा लगता है शायद रिश्ते में अधिक एफर्ट लगाना पड़ रहा है। अरेंज मैरिज के लिए सबके मन में लाखों सवाल होते हैं।

शुरुआती दिनों में, संभावित दुल्हन और दूल्हे को शादी से पहले एक-दूसरे से बात करने का मौका भी नहीं मिलता था । इन दिनों यह स्थिति काफी बदल रही है, खासकर शिक्षित लोगों के बीच। यहां तक कि बहुत बार संभावित दूल्हा और दुल्हन शादी से पहले एक-दूसरे को बेहतर तरीके से जानने के लिए कुछ हफ्ते बिताते हैं।

जीवनसाथी कैसे चुनें इस पर निर्णय करना कई लोगों के लिए बहुत कठिन होता है। जैसे – जैसे हमारी उम्र बढ़ती है हमारे मन में कल्पनाएँ शुरू हो जाती है हम कैसे जीवनसाथी के साथ विवाह के बंधन में बंधना चाहते हैं। हमारे मन में बार – बार ये आता है कि जीवनसाथी में कैसे गुण और विशेषता होने चाहिए। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि मन में लाखों बातें हो लेकिन फिर भी जब बात जीवनसाथी चुनने की आती है तो कुछ समझ नहीं आता खासकर तब जब शादी अरेंज मैरेज हो। यहाँ महत्वपूर्ण प्रश्न ये है कि हम जीवनसाथी कैसे पसंद करें ताकि भविष्य में विवाहित जीवन में अपक्षाएँ, दुख या क्लेश न हो।

आज आपके इस समस्या का हल हम लेकर आये हैं। आज हम बताएंगे कि अरैंज मैरिज में अपने पार्टनर का चुनाव कैसे चुनें?

किसी से बातचीत करके ही आप किसी के व्यवहार का पता लगा सकते हैं। जरूरी बातों पर राय जानना है बेहद जरूरी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor)

कहते हैं किसी भी कपल में और कुछ मिलें न मिलें लेकिन विचार जरूर मिलना चाहिए। विचार मिलने का मतलब मात्र घरेलू चीजों में नहीं है। ऐसी कई बातें होती हैं जीवन की जिसमें एक से विचार होना आवश्यक हैं। चलिए कई बार यह जरूरी नहीं की सारे विचार मैच करें लेकिन उन सारे विचारों को समझने की समझदारी जरूर मिलनी चाहिए।

Read More- Relationship tips: क्या रिलेशनशिप में कड़वाहट आने का कारण पार्टनर से उम्मीद करना है ?

शादी से पहले पैसे के मैनेजमेंट के बारे में जरूर खुलकर बातें कर लें

आजकल जो वक्त चल रहा है उसे अर्थ युग कहते हैं। यानी कि बिना पैसे के आप एक कदम भी नहीं चल सकते हैं। इसलिए यह बहुत जरूरी है कि पैसे के मैनेजमेंट से जुड़ी सारी बातों को पहले ही कर ली जाए। इससे लाइफ में आगे चीजों में आपको परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसलिए उनका चुनाव करें जो आर्थिक रूप में आपके विचारों को समझते हैं।

किसी को भी ज़िंदगी में लाने से पहले उनके पास्ट को जानना बहुत जरूरी है ताश ही अपना पास्ट जरूर साझा करें

चलती का नाम ज़िंदगी है। किसी के चले जाने से ज़िंदगी कभी नहीं रूकती इसका ख्याल सबको रखना चाहिए । अगर किसी के जीवन में पास्ट होता है और वह उसी पास्ट के साथ जीवन भर जुड़ा रहे ये बिल्कुल जरूरी नहीं है। यहाँ समझदारी इसमें है कि उस पास्ट को एक्सेप्ट कर लाइफ में आगे बढ़ें। अपने पास्ट को अपने होले वाले पार्टनर के साथ साझा करें इससे आप एक – दूसरे को और समझ पाएंगे। इसके अलावा अपने पार्टनर को भी उनके पास्ट को साझा करने का मौकै दें।

Read More- Relationship Tips: हो रहे है BAE से झगड़े? ये 4 चीज़े करेंगी आपकी मदद

एक – दूसरे के पसंद – नापसंद का पहले से हो पता

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vivek Oberoi (@vivekoberoi)

पसंद – नापसंद मिलने से बहुत चीजें आसान हो जाती है। सबसे पहले तो यह बातों को आगे बढ़ाने में बहुत मददगार होता है। साथ ही एक – दूसरे को और जानने में भी बहुत मदद करता है। इसलिए एक – दूसरे की पसंद – नापसंद का पता लगाना बहुत जरूरी हैं।

परिवार की इज्जत का जो रखे ख्याल

कई बार ऐसा देखा जाता है कि सामने वाला व्यक्ति खुद तक ही सीमित रह जाता है। वह कभी आपके परिवार के बारे में सोचने की कोशिश नहीं करता। इससे लॉन्ग टर्म में प्रभाव गलत पड़ सकता है। इसलिए शादी से पहले की मुलाकातों में इस बात का आप ध्यान दें कि वह आपके परिवार के साथ कैसा व्यवहार करता है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button