Pizza से जुड़े कुछ facts जिसे जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
पिज़्ज़ा का नाम सुनते ही लोगो के मुँह में पानी आने लगता है। पिज़्ज़ा आज के टाइम में सबका पसंदीदा फ़ास्ट फ़ूड है। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे है पिज़्ज़ा से जुड़ी कुछ ऐसी बातें जिनके बारे में आपने शायद ही सुना होगा।
Pizza facts: पिज़्ज़ा से जुड़े कुछ सवाल जिसका जबाव आप शायद ही जानते होंगे, चलिए जानते है इससे जुड़े कुछ रोचक तथ्य
पिज़्ज़ा का नाम सुनते ही लोगो के मुँह में पानी आने लगता है। पिज़्ज़ा आज के टाइम में सबका पसंदीदा फ़ास्ट फ़ूड है। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे है पिज़्ज़ा से जुड़ी कुछ ऐसी बातें जिनके बारे में आपने शायद ही सुना होगा।
पिज़्ज़ा से जुड़े कुछ सवाल जैसे पिज़्ज़ा गोल ही क्यों होता है? पिज़्ज़ा को चकोर बॉक्स में क्यों पैक किया जाता है? या फिर पिज़्ज़ा को तिकोना की क्यों काटा जाता है? क्या आपके मन में कभी ऐसे सवाल आये है। अगर हां तो आइए जानते है इन सवालों के जबाव।
Read more: Facts About August Born: सरकारी नौकरी पाने में होते हैं माहिर अगस्त बॉर्न, जानें इन लोगों की खासियत
गोल क्यों होता है पिज़्ज़ा ?
इस सवाल का जवाब रोटी में छुपा है। रोटियां हमेशा गोल बनाई जाती हैं। और हमेशा कहा भी जाता है कि रोटी गोल ही बननी चाहिए पर आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों कहा जाता है ? वो इस वजह से क्योंकि जब रोटियां गोल बनती है तो वो हर ओर से एक बराबर और अच्छे से सिकती है, यही कारण पिज्जा पर भी लागू होता है। पिज्जा जब गोल बनता है तो हर ओर से एक बराबर पकता है। अगर वो किसी और आकार का होगा, तो कहीं से ज्यादा और कहीं से कम पक सकता है लेकिन अगर पिज़्ज़ा गोल होगा तो वो चारो तरफ से सही से सिकेगा।
चौकोर डिब्बे में क्यों रखते हैं पिज्जा?
अब दूसरा सवाल ये आता है कि पिज्जा को चौकोर बॉक्स में क्यों रखा जाता है, गोल में क्यों नहीं? ऐसा नहीं है कि पिज्जा को गोल बॉक्स में डालने से वो खराब हो जाएगा। बॉक्स तो बॉक्स होता है, चाहे गोल हो या चौकोर, पर चौकोर डिब्बों का इस्तेमाल इस वजह से करते हैं क्योंकि उन्हें रखने में आसानी होती है। जब चौकोर डिब्बों को किसी शेल्फ में रखा जाता है, तो वो दीवार की ओर कोई भी खाली जगह नहीं छोड़ते हैं, ऐसे में कम जगह में ज्यादा डिब्बे आ सकते हैं। लेकिन अगर डिब्बे गोल होंगे तो वो दीवार के कोनों को खुला छोड़ देंगे और ज्यादा जगह घेरेंगे। इसके आलावा चौकोर डिब्बे को बनाना कम खर्चीला होता है क्योंकि उसमें कार्डबोर्ड की एक ही शीट प्रयोग में आती है। इस वजह से चौकोर डिब्बे ज्यादा कारगर साबित होते हैं।
त्रिकोण क्यों काटते हैं पिज्जा?
अब आखिरी सवाल ये है कि पिज्जा को हमेशा त्रिकोण आकार में क्यों काटते हैं, किसी और शेप में क्यों नहीं? इसका जवाब आसान है और आप इसके बारे में जानते होंगे। किसी भी गोल चीज को अगर बराबरी से काटना हो, तो उसका एक मात्र उपाय है कि उसे छोटे त्रिकोणों में ही काटा जाए अगर किसी और आकर में काटेंगे तो इसके टुकड़े छोटे बड़े हो जायेंगे और इसे खाना भी मुश्किल हो जाएगा। इसलिए पिज़्ज़ा को हमेशा त्रिकोण काटा जाता है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com