लाइफस्टाइल

Smartphone Addiction Effects: स्मार्टफोन एडिक्शन से बिगड़ रही मेंटल हेल्थ, ये नुकसान कर देंगे परेशान

Smartphone Addiction Effects: आजकल स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। सुबह उठते ही सबसे पहले फोन चेक करना और रात को सोने से पहले तक इसे स्क्रॉल करना आम बात हो गई है।

Smartphone Addiction Effects: हर समय फोन इस्तेमाल करने से दिमाग हो रहा सुस्त, जानें कैसे बचें?

Smartphone Addiction Effects: आजकल स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। सुबह उठते ही सबसे पहले फोन चेक करना और रात को सोने से पहले तक इसे स्क्रॉल करना आम बात हो गई है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि लगातार फोन का इस्तेमाल आपके दिमाग को सुस्त बना सकता है? अगर आप दिनभर फोन में लगे रहते हैं, तो यह आपकी मानसिक सेहत पर गहरा असर डाल सकता है। आइए जानते हैं कि इसका हमारे दिमाग पर क्या-क्या नुकसान हो सकता है।

1. याददाश्त पर असर

लगातार फोन का इस्तेमाल करने से हमारी याददाश्त कमजोर होने लगती है। हम छोटी-छोटी चीजें भूलने लगते हैं, जैसे किसी का नंबर याद रखना, जरूरी काम की लिस्ट, यहां तक कि रोजमर्रा के काम भी दिमाग से निकलने लगते हैं। इसका कारण यह है कि हमारा दिमाग फोन पर निर्भर हो जाता है और खुद से सोचने-समझने की क्षमता घटने लगती है।

2. ध्यान केंद्रित करने में परेशानी

अगर आप लंबे समय तक फोन का इस्तेमाल करते हैं, तो यह आपकी ध्यान केंद्रित करने की क्षमता को कमजोर कर सकता है। जब आप बार-बार फोन चेक करते हैं, तो दिमाग कई चीजों पर एक साथ फोकस करने की कोशिश करता है, जिससे ध्यान भटकने लगता है। इससे पढ़ाई, ऑफिस का काम या कोई भी महत्वपूर्ण कार्य करने में दिक्कत आ सकती है।

3. मानसिक थकान और तनाव

लगातार फोन पर लगे रहने से दिमाग को आराम नहीं मिलता। सोशल मीडिया स्क्रॉल करने, वीडियो देखने और मैसेज चेक करने से दिमाग लगातार एक्टिव रहता है, जिससे मानसिक थकान बढ़ती है। यह तनाव, बेचैनी और चिड़चिड़ापन बढ़ाने का भी एक बड़ा कारण बन सकता है।

4. नींद पर असर

रात को सोने से पहले फोन इस्तेमाल करने की आदत आपकी नींद को बर्बाद कर सकती है। फोन की स्क्रीन से निकलने वाली ब्लू लाइट मेलाटोनिन हार्मोन (जो नींद लाने में मदद करता है) को कम कर देती है। इससे नींद देर से आती है और सुबह उठने पर शरीर थका हुआ महसूस करता है। लंबे समय तक ऐसा करने से अनिद्रा (इनसोम्निया) की समस्या भी हो सकती है।

Read More : Skin Care Tips: होली पर रंगों से बचाएं अपनी त्वचा, जानिए खास स्किन केयर और मेकअप टिप्स!

5. दिमागी विकास पर बुरा प्रभाव

खासतौर पर बच्चों और युवाओं के दिमाग के विकास पर फोन का बहुत बुरा असर पड़ता है। ज्यादा समय स्क्रीन के सामने बिताने से उनकी सोचने-समझने की क्षमता प्रभावित होती है और उनकी रचनात्मकता (क्रिएटिविटी) भी कम होने लगती है।

6. डोपामाइन एडिक्शन (मोबाइल की लत)

फोन इस्तेमाल करने पर दिमाग में डोपामाइन नामक केमिकल रिलीज होता है, जो खुशी देने का काम करता है। लेकिन ज्यादा फोन चलाने से यह एक लत (एडिक्शन) में बदल सकता है। लोग हर थोड़ी देर में फोन चेक करने लगते हैं और अगर फोन पास में न हो तो बेचैनी महसूस करने लगते हैं।

Read More : Water Weight: वजन बढ़ने की वजह पानी का वजन तो नहीं? ऐसे करें कंट्रोल

कैसे बचें इस नुकसान से?

-दिनभर फोन पर समय बिताने की बजाय फिजिकल एक्टिविटी करें।

-सोने से कम से कम 1 घंटा पहले फोन से दूरी बना लें।

-स्क्रीन टाइम को लिमिट करें और फोन का उपयोग कम करने की कोशिश करें।

-पढ़ाई, मेडिटेशन और परिवार के साथ समय बिताने पर फोकस करें।

-फोन के बजाय किसी किताब को पढ़ने की आदत डालें। अगर आप भी दिनभर फोन में लगे रहते हैं, तो यह आदत आपकी दिमागी सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है। समय रहते इसे कंट्रोल करें, नहीं तो आगे चलकर गंभीर मानसिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button