लाइफस्टाइल

Side Effects of Paraben: क्या होते हैं पैराबेन फ्री प्रोडक्ट्स? जाने काॅस्मेटिक प्रोडक्ट में इनकी मौजूदगी कितनी नुकसानदेह?

Side Effects of Paraben: क्या होते हैं पैराबेन? क्या इसका इस्तेमाल करना सही है ?


Highlights:

  •  जाने क्या होते है पैराबेन फ्री प्रोडक्ट्स?
  • क्या पैराबेन का ब्यूटी प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल करना सही है।
  •  जाने क्या होता है पैराबेन और इससे किन किन नामों से जाना जाता है ?
  •  जाने कैसे पता करें आपके प्रोडक्ट्स में पैराबेन है या नहीं।
  •  क्या आपको पता है पैराबेन प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने के नुकसान

Side Effects of Paraben: इस बात में तो कोई सक नहीं है कि एक ब्यूटीफुल स्किन पाने के लिए आपको उसकी अतिरिक्त देखभाल और केयर करनी होती है। लेकिन आज के ब्यूटी कॉम्पटीशन के दौर में हर कोई एक दूसरे से सूंदर दिखने की होड़ में लगा रहता है। जिसका फायदा उठा कर फैशन और ब्यूटी इंडस्ट्री दिन भर दिन तरक्की कर रहे है। आज के समय पर न सिर्फ महिलाएं बल्कि पुरुष भी अपनी स्किन का खास ख्याल रखते हैं।

Side Effects of Paraben

आज के समय पर लोग अपने खाने पीने से ज्यादा अपनी सुंदरता पर ध्यान रखते है। जिसके लिए वो मंहगे मंहगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते है। लेकिन अगर आप पैसे खर्च करके इतने मंहगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदते है तो आपको भी ध्यान रखना चाहिए की ब्यूटी प्रोडक्ट्स पैराबेन फ्री हों, फ्रेंगरेंस फ्री हों, डर्माटोलॉजिकली टेस्टेड हों, ऑयल फ्री हों और एलर्जी फ्री हों। तो चलिए विस्तार से जानते है इनके बारे में।

Read More- Natural Oil for Hair Fall Problem: अगर आप भी चाहते हैं सुंदर और शाइनी बाल तो मलाइका अरोड़ा से लें ये टिप्स

जाने क्या होता है पैराबेन और इससे किन किन नामों से जाना जाता है ?

आज के दौर में खाने पीने से लेकर ब्यूटी प्रोडक्ट्स तक सभी चीजों में खतरनाक कैमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसा ही एक कैमिकल है पैराबेन, जो की आमतौर पर ब्यूटी प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल किया जाता है। ताकि इन उत्पादों की उम्र को बढ़ाया जा सके। अपने देखा होगा कि कई सारे ब्यूटी प्रोडक्ट्स को आप तीन चार साल तक इस्तेमाल कर पाते है दरअसल, उन सभी ब्यूटी प्रोडक्ट्स में पैराबेन का इस्तेमाल किया होता है।

Side Effects of Paraben

आपको बता दें कि पैराबेन का इस्तेमाल चीजों को बैक्टीरिया और फंगस से बचाने के लिए किया जाता है। पैराबेन का इस्तेमाल मॉइस्चराइज़र, शैंपू, और सीरम से लेकर क्रीम, लोशन और टूथपेस्ट तक में किया जाता है। बता दें कि पैराबेन को विभिन्न नामों से जाना जाता है जैसे ब्यूटाइल पैराबेन, प्रोपाइल पैराबेन, मिथाइल पैराबेन, आइसोब्यूटाइल पैराबेन, इथाइल पैराबेन आदि।

जाने कैसे पता करें आपके प्रोडक्ट्स में पैराबेन है या नहीं।

जब भी आप दुकान से कोई भी प्रोडक्ट्स खरीदे तो सबसे पहले उस प्रोडक्ट्स के लेबल को ध्यान से पढ़े। अगर उस प्रोडक्ट के लेबल पर इनमें से कोई भी नाम हो सकता है जैसे ब्यूटाइल, प्रोपाइल, मिथाइल, आइसोब्यूटाइल, इथाइल। तो इसका मतलब उस प्रोडक्ट में पैराबेन है।

क्या आपको पता है पैराबेन प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने के नुकसान

वैसे तो पैराबेन का इस्तेमाल साल 1950 से होता हुआ चला आ रहा है और वहीं CIR FDA ने पैराबेन को ब्यूटी प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल किए जाने के लिए सुरक्षित भी बताया है। अब आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा कि फिर क्यों पैराबेन को शरीर के लिए हानिकारक माना जाता है? बता दें कि  पैराबेन के इस्तेमाल से हमारी स्किन रूखी हो सकती है। इतना ही नहीं पैराबेन युक्त प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने पर आपकी त्वचा पर चकत्ते, सूजन और फफोले भी आ सकते है। बता दें कि पैराबेन के कारण आपके चेहरे पर झुर्रियां जल्दी आ जाती हैं।

इतना ही नहीं इसके साथ ही कुछ मेडिकल रिपोर्ट का माना है कि पैराबेन एस्ट्रोजेन उत्पादन को बढ़ा सकते हैं, जिससे एस्ट्रोजन पॉजिटिव स्तन कैंसर और पुरुष बांझपन के मामले बढ़ सकते हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button