Shiny Hair Tips: बालों को करना है काला तो मेहंदी में मिलाकर लगाएं ये चीजें, रंगत के साथ चमक भी हो जाएगी दोगुनी
Shiny Hair Tips: मेहंदी में रसोई में मौजूद इन चीजों को मिलाकर यदि आप बालों में मेहंदी लगाती हैं, तो आपके बालों में बेमिसाल चमक आ सकती है।
Shiny Hair Tips: बालों को काला करने के लिए मेहंदी में मिलाएं ये चीजें
महिलाएं अपने बालों का सबसे ज्यादा ध्यान रखती हैं क्योंकि वो अपने बालों को अपनी खूबसूरती से जोड़कर देखती हैं। ऐसे में अगर बाल काफी अच्छे हो तो ऐसा माना जाता है कि लेडीज की खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं। वहीं दूसरी तरफ यदि बाल सफेद और उलझे हुए हों तो सुंदर महिला की खूबसूरती भी कुछ खास उभर कर सामने नहीं आ पाती है। Shiny Hair Tips अक्सर कुछ लेडीज की यह शिकायत होती है कि मेहंदी लगाने से उनके बाल ड्राई हो जाते हैं। वैसे तो मार्केट में सफेद बालों को कलर करने के लिए कई ऑप्शन हैं पर उन प्रोडक्ट्स से बालों को काफी नुकसान पहुंचता है।
ऐसे में बालों पर मेहंदी लगाना ही सबसे ज्यादा बेस्ट ऑप्शन है। सफेद बालों को कलर करने या कंडीशनिंग के लिए यदि आप मेहंदी का इस्तेमाल कर रही हैं तो मेहंदी लगाने का सही तरीका जानना भी जरूरी है नहीं तो आपके बाल ड्राई हो जाएंगे। Shiny Hair Tips अगर मेहंदी से आपके बाल रूखे हो रहे हों तो ऐसे बालों के लिए मेहंदी पेस्ट तैयार करते समय उसमें कुछ मिला लेने से आपके बाल ड्राई नहीं होंगे। चलिए आपको हैं कि कौन सी हैं वो 5 चीजें जिन्हें बालों पर मेहंदी लगाने से पहले मेहंदी के घोल में घोला जा सकता है।
बालों को काला करने के लिए मेहंदी में मिलाएं ये चीजें
तेल Shiny Hair Tips
सरसों, नारियल तेल या अरंडी के तेल में मेहंदी मिलाकर बालों में लगाते हैं, तो यह बालों को जल्द काला करने में मदद करती है। आपके तेल में 50ml तेल में 2-3 चम्मच मेंहदी पाउडर मिलाकर इसे किसी लोहे के बर्तन जैसे कढ़ाई में गर्म कर लेना है। इसे तब तक गर्म करें जब तक कि यह मिश्रण काला न हो जाए। इसे ठंडा होने दें और किसी कांच की शीशी में स्टोर कर लें। इसे नहाने से कम से कम 4 घंटे पहले या रात भर के लिए बालों में लगाकर छोड़ दें। किसी माइल्ड शैंपू से सिर धो लें। हफ्ते में 2-3 बार लगाएं।
आंवला Shiny Hair Tips
सफेद बालों की समस्या दूर करने में आंवला एक कारगर औषधि है। आपको बस किसी बर्तन में 2 आंवला या एक चम्मच आंवला पाउडर डालना है, फिर इसमें 2-3 चम्मच मेंहदी पाउडर डालकर मिक्स करना है। इसमें पानी मिलाएं और स्मूद पेस्ट बना लें। इसे बालों में लगाएं और 4-5 घंटों के लिए छोड़ दें और माइल्ड शैंपू से धो लें। आप इसे रातभर बालों पर लगाकर भी छोड़ सकते हैं। हफ्ते में 2-3 बार लगाएं।
कॉफी और इंडिगो Shiny Hair Tips
इंडिगो भी बालों को नैचुरल काला रंग प्रदान करने में मदद करता है, वहीं कॉफी भी बालों को एक शाइनी हल्का बरगंडी कलर प्रदान करने में लाभकारी है। 2-3 चम्मच मेहंदी में बराबर मात्रा में इंडिगो पाउडर, एक एक छोटा चम्मच कॉफी पाउडर डालें। इसमें गर्म पानी मिलाएं और पेस्ट बना लें। इसे बालों में लगाएं और 4-5 घंटों के लिए छोड़ दें और शैंपू से धो लें। हफ्ते में 2-3 बार लगाएं।
एलोवेरा Shiny Hair Tips
मेहंदी में फ्रेश एलोवेरा जेल को डालें। इससे आपके बाल अच्छी तरह से हाइड्रेट होंगे और महेंद्र धोने के बाद भी ड्राई नहीं दिखेंगे। एलोवेरा भी बालों को मजबूत, मुलायम और शाइनी बनाने में कारगर रहता है।
केला Shiny Hair Tips
केला भी बालों को काला करने में बहुत लाभकारी है। आपको एक पके हुए केले को अच्छी तरह क्रश करके एक पेस्ट बना लेना है, उसके बाद में इसमें 2-3 चम्मच मेंहदी पाउडर मिलाना है। इसका एक पेस्ट बना लें और इसे कम से 10-15 मिनट के लिए बालों पर लगाकर छोड़ दें। उसके बाद शैंपू से धो लें। हफ्ते में 2-3 बार लगाएं।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अंडा और नींबू Shiny Hair Tips
अंडा बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है, वहीं नींबू में विटामिन सी प्रचुर मात्रा होती है। मेहंदी, अंडा और नींबू का कॉम्बिनेशन बालों को काला करने में बहुत लाभकारी री है। बस आपको 2-3 चम्मच मेंहदी में 1 अंडे का सफेद भाग और 2-3 चम्मच नींबू का रस और जरूरत के अनुसार पानी मिलाएं। पेस्ट बना लें और इसे बालों में लगाकर 4-5 घंटे के लिए छोड़ दें। उसके बाद धो लें। हफ्ते में 2-3 बार लगाएं।
मेथी Shiny Hair Tips
अगर बालों में मेहंदी लगानी है तो मेथी दाना को भिगोकर रख दें। इसका पानी पीसने में इस्तेमाल कर लें और बचे हुए को मेहंदी के घोल में मिला दें। महीन मेथी दाने पीसकर पेस्ट बना लें और इसे मेहंदी में मिलाएं। इससे डैंड्रफ कम होता है और बाल मुलायम व शाइनी बनते हैं।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com