घरेलु नुस्खों से दूर होगें डार्क सर्कल, करना होगा ये उपाय
एक हफ्ते में पायें काले घेरों से छुटकारा
आंखों के नीचे काले घेरे डार्क सर्कल्स महिलाओं ही नहीं बल्कि पुरुषों के लिए भी बड़ी समस्या है. इसके कई कारण होते हैं जिनमें स्ट्रेस ,कम सोना, पानी कम पीना, खराब लाइफस्टाइल, जेनेटिक समस्या शामिल हैं हम आपको ऐसे ही कुछ आसान तरीके भी बताने जा रहे हैं, जिससे आप इससे आसानी से छुटकारा पा सकते हैं.
डार्क सर्कल दूर करने के आसान तरीके:
नींबू
डार्क सर्कल दूर करने के लिए नीबू का भी प्रयोग किया जा सकता है. आलू के रस को भी नींबू की कुछ बूंदों के साथ मिला लें. इस मिश्रण को रूई की सहायता से आंखों के नीचे लगाने से काले घेरे समाप्त हो जाएंगे .
टी-बैग्स
ठंडे टी-बैग्स के इस्तेमाल से भी डार्क सर्कल जल्दी समाप्त हो जाते हैं. टी-बैग को कुछ देर पानी में डुबोकर रख दें. उसके बाद इसे फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें. कुछ देर बाद इसे निकालकर आंखों पर रखकर लेट जाएं. 10 मिनट तक रोज ऐसा करने से फायदा होगा.
कच्चा आलू
एक कच्चे आलू को पीसकर इसका जूस बना लें. इसे डार्क सर्कल पर 15-20 मिनट तक लगाकर रखें. दिन में दो बार आलू का रस लगाने से डार्क सर्कल दूर हो जाता है.
गुलाब जल
डार्क सर्कल दूर करने के लिए गुलाब जल सबसे आसान तरीका है. आंखों के नीचे करीब 5 मिनट तक गुलाब जल लगाएं. दिन में 3-4 बार इसे लगाने से डार्क सर्कल दूर हो जाता है.
टमाटर
टमाटर के रस में नींबू का रस मिलाकर करीब 10 मिनट तक आंखों के नीचे लगाएं. इसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें.
खीरा
एक खीरा को अच्छी तरीके से घिस लें. फिर इसमें एक नींबू का रस मिला दें. इस पेस्ट को काले घेरों पर करीब 15 मिनट तक लगाकर रखें. इसके बाद ठंडे पानी से चेहरा साफ कर लें.
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.com