लाइफस्टाइललेटेस्ट

रोजमर्रा में उपयोग होने वाली चीज़ों के इन हिस्सो के बारें जानकर हो जायेंगें हैरान

ये छोटी छोटी चीज़ें दैनिक जीवन में बहुत उपयोगी हैं


हमारी जिंदगी में हमने कई सारी चीज़ें ऐसी देखीं हैं. जिनका उपयोग हमे आज तक नहीं पता. तो  आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी बातें जिसे सुनकर आप हैरान हो जायेंगे.

की-बोर्ड में उभरा हुआ निशान

यदि आपने कभी भी की-बोर्ड का इस्तेमाल किया होगा, तो शायद आपने ध्यान  दिया होगा की की-F और की-J के ऊपर हल्का सा उभार होता है. यदि आपने अबतक  देखा तो एक बार अपने करीब रखें कीबोर्ड को जरूर देखें. दरअसल ये उभार तेज़ गति में टाइप करने वाले लोगो के लिए  होता है. जिन्हे उँगलियों पर शब्द याद होते हैं. तेज़ गति में टाइप  करते समय  उँगलियों को वापस अपनी जगह पर लाने के लिए इन उभारो से बहुत सहायता प्राप्त होती है.

life hack

जींस की  छोटी पॉकेट

आज के ज़माने में हर व्यक्ति जींस पहनता है. हर इंसान को लगता है की जींस में बनी छोटी पॉकेट सिक्का या टिकट रखने के लिए बनायी गयी है. मगर ऐसा सरासर नहीं है. दरअसल जींस को मजदूरो के लिए बनाया गया था. उस वक़्त मजदूर कलाई घडी नहीं पहना करते थे और चेन घडी का उपयोग करते थे. घडी को रखने के लिए ही खासतौर पर ये जेब बनायीं गयी है.

jeans pocket

यहाँ भी पढ़ेः बंजारा मार्केट में मिलेगा घर सजानें का सबसे सस्ता सामान, यहाँ देखें प्राइज

ताले में बना एक्स्ट्रा छेद

आपने देखा होगा की हर ताले में चाबी लगने वाली जगह के साथ एक अन्य छेद भी होता है. ये छेद ताले के अंदर जाने वाली धुल मिटटी और पानी को बाहर निकालने के लिए बना होता है. कुछ तालो में जंग भी लग जाती है जिसके कारण  इनमे तेल  का प्रयोग किया जाता है.  इस अतिरिक्त छेद से तेल भी ताले के बाहर निकल जाता है.

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.com

Back to top button