लाइफस्टाइल

Saree Collection : अपने कलेक्शन में जरूर रखें ये 5 तरह की साड़ियां, हर शादी और पार्टियों में छा जाएंगी आप

हम चाहे कितने भी मॉडर्न क्यों न बन जाएं साड़ी हमारी पहली पसंद थी और हमेशा रहेगी। इसलिए अपने कलेक्शन में ये साड़िया जरूर रखना चाहिए ताकि हर शादी या पार्टी में आपका ही जलवा दिखे।

Saree Collection : दिखना है अगर आपको बेहद खूबसूरत तो ट्राई करें इन साड़ियों का कलेक्शन


हम चाहे कितने भी मॉडर्न क्यों न बन जाएं साड़ी हमारी पहली पसंद थी और हमेशा रहेगी। इसलिए अपने कलेक्शन में ये साड़िया जरूर रखना चाहिए ताकि हर शादी या पार्टी में आपका ही जलवा दिखे।

साड़ियों का खास कलेक्शन –

भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में साड़ी ही एक ऐसा पहनावा है जिसे हर कोई पसंद करता है। हमारे देश मे तो त्योहारों से लेकर शादी और पार्टी में महिलाओं की पहली पसंद साड़ी ही होती है। इसलिए हर महिला के वॉर्ड्रोब में कम से कम ये 5 तरह की साड़ियां जरूर होनी चाहिए ताकि हर शादी या किसी भी समारोह में वो पूरी तरह से छा जाएं। भारत में तो आज भी साड़ियों का क्रेज़ ज़रा भी कम नहीं हुआ है। जब भी शादी या किसी फ़ंक्शन की बात होती है तो सबसे पहले साड़ी का ज़िक्र होता है। या हम यो कहें कि भारत में आज भी साड़ी के बिना हर फ़ंक्शन अधूरा होता है तो ये कहना ग़लत नहीं होगा। ये भी कहा जा सकता है कि मां के आंचल में लिपटे हमारे बचपन की गवाह भी साड़ी ही है। आज भारत में वेस्टर्न ड्रेस का कल्चर बढ़ने के बावजूद साड़ी आज भी पॉपुलर है। आज साड़ी भारतीय ट्रेडिशनल  कल्चर ही नहीं बल्कि हमारी पहचान भी है। ये पांच तरह की साड़ियों के बारे मे-

Read more: Okra Benefits : डायबिटीज से लेकर वजन घटाने तक भिंडी आपके लिए कर सकती है चमत्कार! तो आज से ही डाइट में शामिल करें भिंडी

बनारसी साड़ी –

आज भी जब किसी भी शादी या पार्टी में जाने की बात होती है,तो सबसे पहले जुबान पर बनारसी साड़ी का ही नाम आता है। ये साड़ी बनारस के बुनकर द्वारा खासतौर पर बुनी जाने वाली बनारसी साड़ी अपनी जटिल और सुंदर बारीक कढ़ाई के लिए काफी मशहूर है। बनारसी साड़ी  हर महिला के कलेक्शन का एक अहम हिस्सा होती है। कोई भी शादी हो या पूजा पाठ, बनारसी साड़ी का ही नाम आता है। बनारसी साड़ी का फैशन कभी नहीं जाता है, और ये हमेशा नई दिखती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sara (@sara_fashion_galleria)

शिफॉन साड़ी –

शिफॉन साड़ी हल्की और पतले कपड़े की होती हैं, जिनके उपर आकर्षक प्रिंट और कलर होते हैं। इनकी खासियत ये है कि इसे पहनना बहुत आसान होता है, यह आसानी से शरीर के शेप में आ जाती है जिससे इसे कैरी करना भी बहुत आसान होता है। इसलिए आज के दौर में महिलाओं की पहली पसंद बन गयी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by VASTERM (@vastermjaipur)

जॉर्जेट की साड़ी –

जॉर्जेट की साड़ी यह दो तरीके से बनाई जाती हैं। एक सिल्क और दूसरा रेयॉन फैब्रिक से तैयार की जाती है। गर्मी हो या ठंडी, दोनों ही मौसम में आप इस साड़ी को आसानी से पहन सकती हैं । साथ ही ये क्रीज़ फ्री होती है, इसे हर बार इस्तेमाल से पहले आयरन करने की ज़रूरत नहीं पड़ती है। और इसे कैरी करना भी आसान होता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vishal Prints (@vishalprints)

कॉटन की साड़ी –

भारतीय परिधान में कॉटन साड़ी सबसे अधिक पहनी जाती है। अधिक गर्मी हो या फिर कोई फॉर्मल मीटिंग, प्योर कॉटन की साड़ी की बात ही अलग होती है।  कॉटन साड़ी  सादगी भरा स्मार्ट लुक देती है, और साथ ही पहनने में भी बहुत आरामदायक होती है।

बांधनी या बंधेज साड़ी –

ये रेशम या मलमल से बनी साड़ियां होती हैं, जिसमें गांठ बढ़ कर डाई का प्रयोग करके अलग-अलग खूबसूरत प्रिंट बनाए जाते हैं। यह शादी, हल्दी, मेहंदी, होली, पूजा या किसी भी प्रकार के फंक्शन में खूब पहना जाता है,और इसे कैरी करना भी बहुत ही आसान है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button