लाइफस्टाइल

Relationship Tips: लव मैरिज के लिए घरवाले नहीं हो रहे तैयार? पेरेंट्स को राजी करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

Relationship Tips: अपने पार्टनर से लव मैरिज करने के बारे में परिवार वालों को बताने में हो रही है हिचक, तो यहां दिए कुछ टिप्स आपके बेहद काम आ सकते हैं।

Relationship Tips: Love Marriage के लिए पेरेंट्स की चाहते हैं रजामंदी? बड़े काम आएंगे ये टिप्स

Relationship Tips: भारत में आज भी लव मैरिज को एक मुद्दा माना जाता है। आप देखती होंगी कई बार शादीशुदा जोड़ों से फ्रेंड सर्कल या रिश्तेदारों के बीच भी ये सवाल जरूर पूछे जाते हैं कि आपकी शादी लव है या अरेंज। ऐसे में कपल्स को अपने घर वालों को मनाना मुश्किल होता है। समाज में अभी भी कई ऐसे पेरेंट्स हैं, जिन्हें समझाना आसान नहीं है। इसके लिए जोड़ों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। कपल्स के मन में इस बात का भी डर सताता है कि पेरेंट्स उनकी शादी वाले बात पर कैसा रिएक्शन देंगे। कई लोगों को तो माता-पिता को मनाने में कई साल भी लग जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी लव मैरिज करने वाली हैं और पेरेंट्स की रजामंदी चाहती हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए हैं। यहां हम आपको कुछ टिप्स बताने वाले हैं, जो आपके घर में शादी की बात रखने में मदद करेंगे।

परिवारों वालों को पहले से ही दें संकेत

अगर आप किसी से बेहद प्यार करते हैं और उसके साथ शादी करना चाहते हैं तो ऐसे में एक-साथ उस इंसान को माता-पिता के सामने ले आना शॉकिंग हो सकता है। ऐसे में आप घर पर थोड़े से संकेत देना शुरू करें और कुछ ऐसी गतिविधियों को अपनाएं जिससे माता-पितो को लगे कि आप शादी के लिए तैयार हैं। ऐसा करने से घरवाले आपके द्वारा दिए संकेत समझ जाएंगे और खुद ही आपसे इस विषय पर चर्चा करेंगे।

सकारात्मक माहौल में करें बात

जब आपको लगे कि आपके घर का माहौल सही है तो ऐसे मौके पर आप अपने पार्टनर को परिवार वालों से मिलवाएं। ऐसा इसलिए क्योंकि खुशी वाले माहौल में परिवार वाले आपके पार्टनर की सकारात्मक चीजों पर ज्यादा गौर करेंगे। हालांकि ऐसे में आप की अहम जिम्मेदारी है कि आप अपने पार्टनर और उसके परिवार के बीच में सही तालमेल बैठाएं। साथ ही माहौल को लाइट करने के लिए और बातों को आगे बढ़ाने के लिए आप प्रयास करते रहें।

धैर्य से लें काम

लव मैरिज के लिए घर वालों को राजी करना थोड़ा सा मुश्किल होता है लेकिन ऐसी परिस्थिति में धैर्य रखना बेहद जरूरी है। जल्दबाजी से काम खराब हो सकता है। ऐसे में आप सकारात्मक माहौल बनाने के साथ-साथ थोड़ा इंतजार करें। अगर आप नकारात्मक माहौल में शादी की बात करेंगे तो हो सकता है कि बात बनने की जगह बिगड़ जाए। ऐसे में खुशी वाले माहौल में ही अपने लव मैरिज की बात करें और अगर पार्टनर को जल्दबाजी में परिवार वालों को सामने ना लाएं।

दूसरों का दें उदहारण

अगर आपके घर में किसी की लव मैरिज हुई है या आपके दोस्तों में किसी की लव मैरिज हुई है तो ऐसे में आप अपने परिवार वालों का उनका उदाहरण दे सकते हैं। ऐसा करने से परिवार वालों को आप की पसंद पर भरोसा बनेगा। साथी ही वे लव मैरिज को गलत नजरिये से भी नहीं देखेंगे। इसके अलावा वह आपकी बात को सही ढंग से समझेंगे। लेकिन हो सकता है कि माता-पिता ऐसी परिस्थिति में आपसे असफल लव मैरिज के उदहारण दें तो ऐसे में आप माता-पिता को असफल मैरिज के कारणों को गिनवाएं और उन्हें ये आशवासन भी दें कि आप ये गलतियां नहीं दोहराएंगे।

Read More:- Aaj Ka Love Rashifal 06 March 2024: प्रेम संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए ये है बेहतर समय, वैवाहिक जीवन में आएगा सुधार

किसी दूसरे की ले सकते हैं मदद

अगर आप अपने परिवार वालों से खुलकर इस विषय पर बात नहीं कर सकते हैं या आपको वे मैरिज जैसे विषय पर बात करने में शर्म आ रही है तो आप ऐसे में भाई बहन या किसी दोस्त की मदद ले सकते हैं। लेकिन जिसे भी ये जरूरी बात बता रहे हैं वो गलत तरीके से आपकी बात को परिवार वालों के सामने ना रखें इस चीज़ का ध्यान रखना भी आपकी ही जिम्मेदारी है। दूसरों की मदद से पेरेंट्स तक बात आसानी से पहुंचाई जा सकती है।

बताएं पार्टनर भी है शादी के लिए तैयार

अकसर आपने देखा होगा कि जब भी पेरेंटेस के सामने प्रेम विवाह की बात रखते हैं तो उनके सवालाें में एक सवाल ये भी होता है कि क्या वो शादी के लिए तैयार हैं। ऐसे में आप अपने परिवार वालों को बताएं कि इस प्रस्ताव में दोनों की रजामंदी है। और अगर आपका पार्टनर ही शादी के लिए तैयार नहीं है तो परिवार वालों से अपने रिलेशनशिप के बारे में बताने का कोई फायदा नहीं है।

नकारात्मक लोगों से बनाएं दूरी

कभी-कभी पेरेंट्स आपके रिश्ते से खुश होते हैं लेकिन उनके आस-पास ऐसे लोग मौजूद होते हैं जो लव मैरिज के खिलाफ होते हैं। ये लोग आपके पेरेंट्स की सोच भी बदल सकते हैं। ऐसे में इन लोगों के सामने प्रेम की बात करना सही नहीं होता। आप जब भी अपने पार्टनर के बारे में घरवालों के बताएं तो नकारात्मक सोच वाले लोगों से दूरी बनाएं। वरना ऐसे लोग आपका बना बनाया काम खराब कर सकते हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join

एक बार दोनों को जरूर मिलवाएं

कभी कभी लाख समझाने के बाद भी माता-पिता लव मैरिज के लिए तैयार नहीं होते। ऐसे में आप अपने पेरेंट्स से कहें कि वे एक बार आपके पार्टनर से मुलाकात जरूर करें। ऐसे में आप एक मीटिंग रखवाएं। और किसी भी तरीके से अपने पेरेंट्स को मनाकर उस जगह लेकर जाएं जहां आपका पार्टनर पहले से मौजूद हो। कोशिश करें कि आपका पार्टनर पहले ही मीटिंग स्थल पर पहुंच जाए। उसके बाद खुद अपने पार्टनर को ये फैसला लेने दें कि आपकी पंसद कैसी है।

पेरेंट्स के साथ बनाएं अच्छा रिलेशन

कई लोग ऐसे होते हैं, जो अपने पेरेंट्स से फ्रेंडली नहीं रहते हैं। ऐसे में उनका मां-बाप के साथ एक कम्युनिकेशन गैप भी रह जाता है। यही कारण है कि बच्चे खुलकर अपनी शादी की बात पेरेंट्स से नहीं कर पाते हैं। इसके लिए आपको चाहिए कि अपने पेरेंट्स के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं और उनके साथ कोई भी बात करने में न हिचकिचाएं। इसके बाद आपको अपनी बात शेयर करने में आसानी होगी और आप अपने दिल की बात कह सकेंगी।

मूड देखते हुए अपनी बात रखें

पेरेंट्स के साथ कम्युनिकेशन गैप को कम करने के बाद आप उनके अच्छे मूड का इंतजार करें। अगर आपको लगता है आपके घर वाले खुश हैं तो उस समय आप उनसे उनके एक्सपेक्टेशन और च्वाइस के बारे में पूछें। इसके बाद आप अपने पसंद और नापसंद के बारे में भी बताना शुरू करें।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button