Relationship: इन टिप्स को फॉलो कर आप भी कर सकते है बहस को छू मंतर
Relationship: अगर आपके पार्टनर से आये दिन बहस हो रही है तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आये है जिसकी मदद से आप पार्टनर के साथ लड़ाई को आसानी से सुलझा सकते हैं, आइए जानते हैं कैसे।
Relationship: ये 4 टिप्स आपके पार्टनर के साथ बहस को डील करने में करेंगी मदद
Relationship में दो लोग एक रिश्ते में बंध जाते है और जहां ऐसे अनोखे रिश्ते में प्यार होता है वहां जरूर किसी न किसी कारण से लड़ाई-झगड़ा होना तो आम बात है लेकिन जरुरी नहीं है हर बात को लेकर आप रोजाना झगड़ते रहे. कुछ ऐसी बातें भी होतीं है जिन्हें आप आपस में बैठ कर सुलझा सकते है. ऐसे में अगर आपके पार्टनर से आये दिन बहस हो रही है तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आये है जिसकी मदद से आप पार्टनर के साथ लड़ाई को आसानी से सुलझा सकते हैं, आइए जानते हैं कैसे।
शांत रहें और सुनें
बहसबाजी के दौरान हम बिना समझे अपना गुस्सा दूसरे पर निकाल देते है उस समय दिमाग में ये नहीं आता की इसका लड़ाई सुलझाने के बात क्या असर हो सकता है, जब आप गुस्से में होते हैं, तो सोचने और समझने की क्षमता कम हो जाती है। इसलिए जरुरी है कि आप अपने पार्टनर की बात सुने और शांत रहे, अगर आपका पार्टनर गुस्सा है तो आपको शांत रहना होगा न कि आपको भी उसकी तरह गुस्सा करना है, ऐसे में बहस खत्म की बजाह और बढ़ जाती है।
Read more: Relationship Tips : रिश्तों में गलतफहमियों का प्रभाव
माफी मांगें और माफ करें
अगर बहस के दौरान किसी ने गलती की है, तो माफी मांगना जरुरी है। अगर किसी भी लड़ाई को माफ कर के सुलझाया जा सकता है तो इससे बड़ी खुशी की बात और क्या हो सकती है. माफी मांगना और माफ करना रिश्तों को मजबूत बनाता है। इससे आपके पार्टनर को यह महसूस होता है कि आप उनके लिए सचमुच चिंता करते हैं।
ब्रेक लें
कभी-कभी बहसबाजी इतनी बढ़ जाती है कि उसे तुरंत रोकना जरूरी हो जाता है। ऐसे में आप अपने पार्टनर से बहुत नाराज़ है तो आप थोड़ा ब्रेक ले और किसी ऐसा जगह जाए जो आपको सबसे प्रिये हो. इससे आपके दिमाग को सोचने का समय मिलेगा और आप समस्या का बेहतर हल ढूंढ़ पाएंगे।
सही शब्द चुनें
आपको बहस के समय ध्यान रखना होगा की आप किसी ऐसे शब्द को इस्तेमाल न करें जो आपके पार्टनर को दुःख पहुँचाए। जितना हो सके आपको अपशब्दों और पर्सनल कमेंटबाजी बोलने से खुद को कॉन्ट्रोल करना होगा।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com