लाइफस्टाइल

Relationship advice :हसबैंड से सीखिए टेंशन फ्री रहने के फंडे, इमोशनल नहीं प्रैक्टिकल रहना सिखाते हैं पति

हसबैंड से सीखिए टेंशन फ्री रहने के उपाय और इमोशनल नहीं प्रैक्टिकल रहना सिखाते हैं पति।

Relationship advice : सीखिए अपने पति से न्यूट्रल रहना, रिजल्ट पर पहुंचना जरूरी नहीं 


महिलाओं की तुलना में पुरुष ज्यादा प्रैक्टिकल होते हैं। वे किसी भी चीज के बारे में सीधी और साफ सोच रखते हैं,जबकि  महिलाओं को अपने पति के तरह प्रैक्टिकल होना सीखना चाहिए।

Read more: Relationship Tips: सास के साथ अच्छे संबंध बनाने के लिए ध्यान दें ये जरुरी बातें

पति-पत्नी का रिश्ते का नीवं –

पति-पत्नी का रिश्ता प्यार और विश्वास पर टिका बेहद खूबसूरत रिश्ता होता है, लेकिन कई बार समय के साथ हसबैंड वाइफ  के साथ रहते हुए भी उनसे ज्यादा बात नहीं करते हैं।  ऐसे में अधिकतर पत्नियों को अपने पति से यह शिकायत रहती है कि पति घर आने के बाद भी मोबाइल या टीवी में व्यस्त रहते हैं और उनकी बातों में दिलचस्पी नहीं लेते हैं। इस पर  साइकोलॉजिस्ट  डॉ नेहा मेहता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट  पर इस बारे में एक वीडियो भी शेयर किया है। डॉ मेहता के अनुसार पत्नियों को अपने पति से कौन सी तीन बातें जरूर सीख लेनी चाहिए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DrNeha Mehta- consultant psychologist | Marriage & sex Therapist (@drnehaofficial)

पति की तरह भरपूर नींद लेना चाहिए –

आप दिन भर की बातें अपने पति से शेयर करना चाहती हैं, लेकिन उन्हें नींद आने लगती है।  आपको कई सारी बेहद जरूरी बातें करनी होती हैं लेकिन उनकी आंखें बंद होने लगती हैं।  नींद हमारे लिए बहुत जरूरी है और सोने के लिए दिमाग से बहुत सी बातों को हटाना जरूरी होता है, तो पति से सीख लीजिए दिमाग से सारी बातें निकाल कर कैसे भरपूर नींद लेना चाहिए।

हर बहस में किसी न किसी का पक्ष लेना जरूरी –

जब भी पत्नियां अपने और ससुराल के परिजनों के बारे में बात करती हैं तो पति बड़े आराम से न्यूट्रल रह लेते हैं।  यहां तक कि कई बार उन्हें याद भी नहीं रहता है कि बात किस बारे में हो रही है, न ही उन्हें किसी नतीजे पर पहुंचने की चिंता होती है।  जबकि औरतें हर बहस में जस्टिस के लिए तुरन्त रिजल्ट तक पहुंचना चाहती हैं, तो पति से सीख लीजिए कि हर बहस में किसी न किसी का पक्ष लेना जरूरी नहीं होता है।

Read more: Relationship Tips: एक स्वस्थ रिश्ता बनाए रखने के लिए ये बातें मैसेज में न कहें, नहीं तो टूट सकता है रिश्ता

फेयरी टेल की दुनिया –

महिलाओं  को फेयरी टेल की दुनिया से बाहर निकलना चाहिए।  महिलाओं की तुलना में पुरुष ज्यादा प्रैक्टिकल होते हैं, वे किसी भी चीज के बारे में सीधी और साफ सोच रखते हैं। जबकि  महिलाओं को अपने पति प्रैक्टिकल होना सीखना चाहिए।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com   

Back to top button