लाइफस्टाइल

राम नवमी के दिन अपनाएं यह उपाय, धन-समृद्धि की नही होगी कमी

हिंदू धर्म में रामनवमी का बहुत अधिक महत्व है। यह चैत्र माह और शारदीय नवरात्र के नौवें दिन बड़ी धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। इस दिन पूजा-पाठ, भोजन करना, दान-पुण्य करना बड़ा ही पुण्य का काम होता है, खासकर छोटी-छोटी कन्याओं को। कई लोग नवरात्रों में 9 दिन का उपवास रखते हैं…9वें दिन उपवास पूजा-पाठ, उद्यापन कराने के बाद तोड़ते हैं।

Ram-Navami-Hindi01

Source

यदि आप चाहते हैं कि आपके घर में धन-समृद्धि की कभी कमी न हो…तो इस राम नवमी इन उपयों को जरूर अपनाएं।

• राम नवमी के दिन भगवान राम के मंदिर में जाकर घी का दीपक जलाएं, और प्रसाद बांटे।
• राम नवमी का दिन बेहद ही शुभ होता है, अगर आप काफी दिन से नया व्यपार, नया काम या फिर गृह प्रवेश करने जैसा कोई भी शुभ काम शुरू करने की सोच रहे हैं तो राम नवमी से ज्यादा शुभ दिन और कोई नही होगा।
• छोटी-छोटी कन्याओं को भोजन कराएं और उनको उपहार दें।
• इस दिन दान-पुण्य करने का काफी महत्व होता है, तो आज के दिन गरीबों व जरूरतमंदों को दान जरूर करें।
• बड़ो-बुर्जुगों व पित्रों का आशीर्वाद लें।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button