लाइफस्टाइल

Raksha Bandhan 2024: काम के कारण अगर रक्षाबंधन पर साथ नहीं है भाई बहन, तो कैसे मनाएं रक्षाबंधन, नहीं महसूस होगी भाई की कमी

रक्षाबंधन का त्यौहार भाई-बहन के रिश्ते की मिठास को और भी ज्यादा गहरा बनाने का एक महत्वपूर्ण अवसर होता है। हमारे देश में यह त्योहार हर साल मनाया...

Raksha Bandhan 2024: अगर रक्षाबंधन पर भाई है दूर, तो इस तरह बनाएं अपने त्यौहार को खास

Raksha Bandhan 2024: ये बात तो हम सभी जानते है कि रक्षाबंधन का  त्यौहार भाई-बहन के रिश्ते की मिठास को और भी ज्यादा गहरा बनाने का एक महत्वपूर्ण अवसर होता है। हमारे देश में यह   त्योहार हर साल मनाया जाता है, इस साल 19 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। भाई-बहन के रिश्ते को समर्पित इस  त्यौहार के मौके पर बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं, मस्तक पर तिलक लगाती हैं और अपने भाई की लंबी आयु की कामना करती हैं। वहीं दूसरी तरफ भाई भी अपनी बहन को उपहार देते हैं और मुंह मीठा कराता हैं। हिंदू धर्म में हर भाई बहन के लिए यह  त्यौहार काफी महत्वपूर्ण होता है।

लेकिन जब ऐसे खास अवसर पर आपका भाई आपसे दूर हो, तो ऐसे में आपको निराश नहीं होना चाहिए बल्कि अपने इस खास दिन को और भी खास बनाने के लिए आपको कुछ नए तरीकों का सहारा लेना चाहिए। यहां हम आपके लिए कुछ टिप्स ले कर आए हैं जिनसे आप अपने रक्षाबंधन के  त्यौहार को और भी ज्यादा खास बना सकते हैं। रक्षाबंधन के दिन इन छोटे-छोटे प्रयासों से आप अपने भाई के साथ अपनी भावनाओं को साझा कर सकते हैं और इस  त्यौहार को खास बना सकते हैं।

Raksha Bandhan 2024
Raksha Bandhan 2024

अभी से भेजें भाई के लिए राखी

अगर आपको पता है इस रक्षाबंधन आपका भाई आपके पास नहीं आ पाएगा या फिर आप अपने घर के पास नहीं जा पाओगे, तो ऐसे रक्षाबंधन के दिन भाई की कलाई सूनी न रहे, इसलिए पहले से ही अपने भाई के लिए रखी भिजवा दें। डाक सेवा के जरिए, जहां भी आपका भाई हों, उस पते पर राखी भेज सकते हैं। इसके अलावा कई सारे आनलाइन प्लेटफार्म भी हैं जिसके जरिए आप भाई को राखी के साथ मिठाई और गिफ्ट हैंपर भेज सकते हैं। पहले से राखी भेज दें ताकि उनके पास समय पर पहुंच जाए।

भाई या फिर बहन के लिए तोहफा भेजें

इसी तरह अगर कोई भाई या फिर बहन रक्षाबंधन पर एक दूसरे को कोई तोहफा देना चाहते हैं तो वो पहले से ही एक दूसरे के लिए गिफ्ट आर्डर कर दें। बहन या फिर भाई को जब आपका भेजा तोहफा मिलेगा तो उसे आपके पास होने का अहसास होगा। अगर शगुन भेजना है तो रक्षाबंधन वाले दिन गूगल पे या फोन पे कर सकते हैं।

त्योहार के लिए हो जाएं तैयार

अगर भाई या फिर बहन रक्षाबंधन के दिन घर नहीं जा पा रहे हैं तो भी उसी तरह से त्योहार का पर्व मनाएं जैसे एक साथ घर पर मनाते हैं। सुबह समय पर उठकर तैयार हो जाएं। रक्षाबंधन के लिए अच्छे कपड़े पहनें ताकि आपको महसूस हो सके कि आप त्योहार मना रहे हैं।
Raksha Bandhan 2024
Raksha Bandhan 2024

वीडियो कॉल

भाई बहन राखी का मुहूर्त होने पर एक दूसरे को वीडियो कॉल कर सकते हैं। इस तरह से वह रक्षाबंधन पर एक दूसरे को देख सकेंगे, ताकि उन्हें एक दूसरे की कमी महसूस न हो। वीडियो कॉल पर ही भाई अपनी कलाई पर बहन की भेजी राखी बांधें और बहन उन्हें आशीर्वाद दें। साथ ही दोनों एक साथ अपना मुंह मीठा करें।

भाई बहन अपनी वीडियो कॉल करें रिकॉर्ड

भाई बहन दोनों वीडियो कॉल पर राखी सेलिब्रेशन के दौरान अपनी कॉल रिकॉर्ड कर सकते है। जिसे कॉल कटने के बाद दोनों को एक दूसरे की याद आए और साथ न होने पर वह उदास हो जाने पर वो रिकॉर्ड की हुई वीडियो देख सकते है और अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते है।

Back to top button