लाइफस्टाइल

Places for trip in Winter: दिसंबर में कर रहे हैं घूमने का प्लान, तो एक बार ज़रूर डालें इन जगहों पर नज़र

Places for trip in Winter: अब घूमना होगा आसान देश के ये जगह हैं सर्दियों में सैर – सपाटे के लिए बेहतरीन


Highlights –

  • दिसंबर एक ऐसा महीना होता है जिसमें सर्दियाँ अपने पैर जमा चुकी होती है और हमारे पास ख़ुश होने के बहुत से कारण होते हैं।
  • दिसंबर में छुट्टियां भी पड़ती हैं।
  • घूमने का प्लान बनाने के लिए है दिसंबर महीना बहुत ही बेहतरीन।

Places for trip in Winter: दिसंबर एक ऐसा महीना होता है जिसमें सर्दियाँ अपने पैर जमा चुकी होती है और हमारे पास ख़ुश होने के बहुत से कारण होते हैं, इसमें क्रिसमस आता है, नए साल की तैयारियां होती है, पार्टीज़ होती हैं, कॉलेज और स्कूल में फ़ेस्ट और फ़ंक्शन होते हैं, आप आराम से रज़ाई में बैठकर चाय और कॉफी का आनंद उठा सकते हैं और सबसे बड़ी बात इसमें छुट्टियाँ होती हैं जिन्हें आप अपने दोस्तों या परिवारजनों के साथ घूमने जा सकते हैं।

जब बात घूमने की आती है तब मन में या तो बर्फ़ का चित्र बनता है या फिर हरे-भरे पहाड़ों का और या फिर समुद्र के किनारे बैठ नारियल पानी पीने का परंतु एक बार में आप जगह निश्चित नहीं कर पाते कि आपको कहाँ जाना चाहिए। अगर आप भी इसी विषय पर कंफ्यूज हैं तो अब अपनी कन्फ़्यूज़न को अलविदा कह दीजिए क्योंकि हमारे पास कुछ ऐसी जगहों की सूची है जिन्हें आप ना नहीं कह पाएँगे। तो आइए डालें इन जगहों पर एक नज़र:-

1. थाजीवास ग्लेशियर, सोनमर्ग, जम्मू कश्मीर: सोनमर्ग आकर यदि आप थाजीवास घूमने ना जाएँ तो यह बहुत नाइंसाफी होगी। इस महीने में सोनमर्ग का तापमान उप शून्य स्तर पर आ जाता है। वैसे तो यह जगह पूरे साल बर्फ़ से ढकी रहती है परंतु इस महीने में आप स्नोफ़ॉल का आनंद उठा सकते हैं। आप यहाँ स्कीइंग, स्लेज राइड्ज़ और स्नोबोर्डिंग का भी आनंद उठा सकते हैं।

2. शिल्लोंग: यह जगह सर्दियों में जन्नत के समान है। इसका तापमान 12-20 डिग्री तक रहता है तो मौसम बहुत सुहावना होता है। उन्मगोत नदी का पानी देखने लायक होता हैवह इतना साफ होता है की यदि आप किसी नाव को इसमें तैरते देखेंगे तो आपको ऐसा प्रतीत होगा मानो वह उड़ रही हो। केवल नदी ही नहीं यहाँ पर त्यसिमपिंजेराविलियमनगरतूरा फेस्टिवल भी देखने लायक होते हैं।

3. डलहौजीहिमाचल प्रदेश: दिसंबर के महीने में जब देवदार के पेड़ बर्फ से ढके होते हैं तो यह नज़ारा आँखों को बहुत सुकून पहुंचाता है। सर्दियों में आप यहाँ जाना कभी मत भूलिएगा। यहाँ की ठंडी हवाएं आपको वही पर रुकने के लिए मजबूर ज़रूर करेंगी। अगर आपको ट्रेकिंग का शौक़ है तब तो आप यहाँ ज़रूर जायें क्योंकि यहाँ national Himalayan winter trekking expedition होता है।

4. औलीउत्तराखंड: यह जगह आपको क्रिसमस की फ़ीलिंग अच्छे से देगी क्योंकि यहाँ पर ठंड काफ़ी होती है। बर्फ़ से ढके पहाड़ मन मोह लेने के लिए काफ़ी है। यहाँ से नीलकंठमन परबतनंदा देवी के पहाड़ों का बहुत सुंदर नज़ारा देखने को मिलता है। और अगर आप अड्वेंचर स्पोर्ट्स में रुचि रखते हैं और स्कीइंग जानते है तब तो आप यहाँ ज़रूर जाइए क्योंकि यहाँ national championship of skiing आयोजित की जाती है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button