लाइफस्टाइल

करियर में नेटवक है जरूरी

करियर में नेटवक है जरूरी


करियर में नेटवक है जरूरी:- आज के वक्‍त में अपने करियर को सही राह और ऊंचीयों तक पहुचंने के लिए बड़ा और मजबूत नेट‍वक होना बहुत जरूरी है। साथ ही हर दिन नेटवर्किंग को बढ़ाना भी जरूरी है। आप के पास जितने ज्‍यादा कॉन्‍टेक्‍ट्स होंगो, आप की प्रोफेशनल लाइफ उतनी ही मजूबत होगी। दरअसल, हम अच्‍छी नेटवर्किंग से अपने लिए अच्‍छे अवसर तलाश पाते है। साथ ही जॉब ढूढ़ने में आसानी भी होती है। वैसे तो हम जब जॉब बदलते है, तो नया नेटव‍क बनाता रहता है, मगर कई बार ऐसा होता है, कि हमें खास मौके मिलते है जहां ऐसे लोग होते है, जो हमारे करियर में काम आ सकते है।

अगर वो लोग भी हमारे कॉन्‍टेक्‍ट में आ जाए तो बहुत अच्‍छा होगा। अब ये आप के बोलने के तरीके और वाक-पटुता पर ही निर्भर करता है, कि आप सामने वाले पर आप अपना कितना अच्‍छा प्रभाव डाल सकते है। ऐसा हो सकता है, कि ये चंद मिनटों की मुलाकत आप के लिए करियर में बड़ी कामयाबी का दरवाजा खोल दे। तो आज हम आप को बताते है, कि कैसे आप अपनी बात खत्‍म करें।

करियर में नेटवक है जरूरी
नेटवर्किंग को बढ़ाना भी जरूरी

यहाँ पढ़ें : दिल्‍ली में असिस्‍टेंट लेक्‍चरर के पाचं पद खाली

  • पार्टी में आप ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों से मिलने चाहते होगें, मगर किसी भी व्‍यक्ति के साथ बातचीत जारी करें तो उसका दी एंड गलत तरीके से ना करें। जैसे कि आप ने लोगों को ये कहते हुए, बात खत्‍म करते सुना होगा , कि मै कुछ खाने को लेकर आता हूं, अभी उस से मिलकर आता हूं ये सब तरीके पूराने हो गए है। इसलिए आप अपनी बात ईमानदारी के साथ खत्‍म कीजिए, जैसे कि मुझे आप से मिलकर अच्‍छा लगा, धन्‍यवाद आपने मुझे अपना कीमती समय दिया। अभी मुझे बाकि दोस्‍तों से मिलना है, मैं चलता हूं।
  • जब आप किसी बिजनेस मैन से बात कर रहे है, तो उन से उनका बिजनेस कार्ड और कॉन्टेक्ट नंबर मांग लें और नंबर मांगना इस बात संकेत देता है , कि अब आप बातचीत खत्म करने वाले है। साथ ही आप बिजनेस कार्ड और कॉन्टेक्ट नंबर मांगकर ये मैसेज भी दे देते हैं कि आप उन से भविष्य में टच में रहना चाहते है।
  • एक बात का खास ध्‍यान रखें , जब भी आप उनसे बिजनेस कार्ड ले, तो पहले उसे पढ़ ले सीधे पर्स में ना डालें। यह आदर सम्मान की निशानी होती है।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button