लाइफस्टाइल

National Best Friends Day: इस 8 जून अपनी दोस्त को फ्रेंडशिप बैंड देकर बनाए अपनी दोस्ती को और खास!

National Best Friends Day: एक सच्चा दोस्त होने के नाते आपको ज़िंदगी में उसे कुछ भी कहने से पहले सोचना नहीं चाहिए। वैसे दोस्ती का तो हर दिन होता है लेकिन फादर्स डे, मदर्स डे की तरह नेशनल बेस्ट फ्रेंड डे भी सेलिब्रेट किया जाता है जो 8 जून को है.

National Best Friends Day: क्यों मनाया जाता है नेशनल बेस्ट फ्रेंड डे, यहां जानिए वजह

National Best Friends Day: दोस्ती का रिश्ता खून का रिश्ता नहीं होता बल्कि ये खून से भी कहीं बढ़कर होता है। एक अच्छा दोस्त आपकी ज़िंदगी में हर परिस्थिति में आपका साथ देता है। चाहे वो पुराना दोस्त हो या नया, वो आपको ज़िंदगी में आगे बढ़ने में मदद करता है, आपका हौसला बढ़ाता है, आपको अच्छी सलाह देता है, आपका साथ देता है, आपकी खुशी में आपको खुश रखता है, आपके दुख में आपके साथ खड़ा होता है। एक सच्चा दोस्त होने के नाते आपको ज़िंदगी में उसे कुछ भी कहने से पहले सोचना नहीं चाहिए। आपको कुछ भी शेयर करने से पहले सोचना न पड़े! वैसे दोस्ती का तो हर दिन होता है लेकिन फादर्स डे, मदर्स डे की तरह नेशनल बेस्ट फ्रेंड डे भी सेलिब्रेट किया जाता है जो 8 जून को है.

We’re now on WhatsApp. Click to join

क्यों मनाया जाता है नेशनल बेस्ट फ्रेंड डे

1935 में पहली बार अमेरिका में 8 जून को नेशनल बेस्ट फ्रेंड डे मनाने की शुरुआत हुई थी। तब से लेकर आज तक हर साल यह दिन मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य अपने दोस्तों के प्रति आभार व्यक्त करना है। अमेरिका के बाद धीरे-धीरे यह हर देश में मनाया जाने लगा।

Read more:- बॉलीवुड में वह Bffs जो हमें देते है दोस्ती के लिए गोल्स

सच्चे दोस्त क्यों ज़रूरी हैं?

दोस्तों का होना ज़िंदगी का अहम हिस्सा है। यह एक ऐसा रिश्ता है। आप दोस्तों से लड़ते हैं, दोस्तों के साथ घूमते हैं, उनसे अपनी भावनाएँ शेयर करते हैं। अगर ज़िंदगी में दोस्त न हों, तो ज़िंदगी बोरिंग हो जाती है। ज़िंदगी में दोस्त होना बहुत ज़रूरी है।

1) खुश रहना: जीवन में कई बार ऐसा समय आता है जब हम निराश या तनावग्रस्त हो जाते हैं। ऐसे में दोस्तों के साथ कुछ पल बिताना और हंसी-मजाक में बातें करना मानसिक स्वास्थ्य को अच्छा रखता है और तनाव को भी दूर करता है।

2) मुसीबत में हौसला देना: जीवन में कई बार हमें दुखों का सामना करना पड़ता है। जब आप अकेले रह जाते हैं। मुसीबत में एक सच्चा दोस्त ही आपके साथ खड़ा होता है। और इससे आपको अच्छा महसूस होता है।

Top 999+ friendship friends images – Amazing Collection friendship friends images Full 4K

Read more:- बॉलीवुड के ये सितारें कहते है ‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे’

3) दिल की सेहत: जितना आप दोस्तों के साथ हंसते हैं, मजाक करते हैं, बातें करते हैं, उतना ही आपका ब्लड प्रेशर भी अच्छा रहता है। क्योंकि हंसना सेहत के लिए अच्छा होता है।

दोस्तों को भेजें प्यार भरे संदेश

– मेरी जिंदगी में आने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। ऐसे ही मेरे साथ रहो मेरे दोस्त।
– इस खास दिन पर, तुमसे ये वादा है कि हम ये दोस्ती कभी नहीं तोड़ेंगे।
– हमेशा मेरा ख्याल रखने और मेरे चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए शुक्रिया मेरे दोस्त।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button