लाइफस्टाइल

Mouth Breathing: मुंह खोलकर के सोने से पहुंचता है डेंटल हेल्थ को नुकसान, हार्ट के लिए भी नुकसानदायक

बच्चे हों या बड़े कई लोगों को सोते समय मुंह से सांस लेने की आदत होती है। बता दें जब आप सांस लेने के लिए नाक की जगह मुंह का इस्तेमाल करते हैं तो ऐसे में मुंह खुला रहता है और सोना का यह तरीका आपको सेहत से जुड़ी कई परेशानियों का शिकार बना सकता है।

Mouth Breathing: क्या आप को भी है ऐसे सोने की आदत, आज ही करें इसमें सुधार


Mouth Breathing:अक्सर लोग जब सोते हैं तो वह गहरी नींद में चले जाते हैं। सुकून भरी नींद के दौरान उन्हें एक बुरी आदत भी लग जाती है, जैसे कि मुंह से सांस लेना यह इतनी बुरी आदत है कि इसका खामियाजा आपको आगे चलकर भुगतना पड़ सकता है। इसका बॉडी के हर एक पार्ट पर असर देखने को मिलता है। मुंह से सांस लेने की आदत, जिसे मुंह से ब्रीथिंग या माउथ ब्रीथ कहा जाता है। स्टडी के मुताबिक, मुंह खोलकर सोने से हार्ट अटैक का जोखिम भी बढ़ जाता है। तो चलिए आज के आर्टिकल में हम आपके मुंह खोलकर सोने के नुकसान बताएंगे।

हार्ट के लिए नुकसानदायक

एक रिपोर्ट बताती है कि दूसरे लोगों की तुलना में मुंह खोलकर सोने वाले लोगों को हार्ट अटैक का जोखिम ज्यादा रहता है। इस दौरान लोग सांस लेने के मुंह का इस्तेमाल करते हैं, जिससे शरीर को भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिल पाता है। बता दें, कि इससे बॉडी में ब्लड फ्लो भी प्रभावित हो जाता है, जिसका सीधा असर दिल पर देखने को मिलता है।

खराब डेंटल हेल्थ

जब आप मुंह खोलकर सोते हैं, तो इससे सलाइवा सूख जाता है जो लार को बनने से रोकता है। ऐसे में, मुंह में कई सारे बैक्टीरिया बढ़ जाते हैं, जो खराब डेंटल हेल्थ की वजह बनते हैं। बता दें, सलाइवा की कमी से मुंह से बदबू आना, दांतों में इन्फेक्शन और कैविटी जैसी परेशानियां बढ़ जाती हैं।

अस्थमा की परेशानी

मुंह खोलकर सोने की आदत से अस्थमा की तकलीफ भी बढ़ सकती है। बता दें, ऐसा करने से फेफड़े ज्यादा ताकत से काम करने पर मजबूर होते हैं। इसलिए ये आदत आपको अस्थमा का शिकार भी बना सकती है।

मुंह से स्मेल

मुंह से आने वाली स्मेल चार लोगों के सामने शर्मिंदगी का कारण बनती है। बता दें, अगर आप भी मुंह की बदबू को भगाने के नुस्खे अपनाकर थक चुके हैं, तो इसके पीछे आपकी यही आदत सबसे बड़ा कारण हो सकती है। डॉक्टरों की मानें, तो मुंह खोलकर सोने से मुंह के अंदर ज्यादा बैक्टीरिया जाते हैं।

Read More: Shraddha kapoor: श्रद्धा कपूर ने पकड़ी कृति सेनन की राह, लव लाइफ को यूं तस्वीरों में छुपाती दिखी एक्ट्रेस

फटे हुए होंठ

मुंह खोलकर सोने से अक्सर होंठ फट जाते हैं और ड्राई भी रहने लगते हैं। साथ ही, मुंह के तरल पदार्थ सूखने से खाना निगलने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और सुबह उठकर भी उल्टी का जी होता है।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button