लाइफस्टाइल

monsoon smell: बारिश में कपड़ों से आने वाली बदबू से हैं परेशान? अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय!

बारिश के मौसम में थोड़ी-सी सावधानी और इन सरल घरेलू उपायों को अपनाकर आप अपनी अलमारी को ताज़ा, सूखा और खुशबूदार रख सकते हैं। सीलन और बदबू से परेशान होने की बजाय स्मार्ट हैक्स से समस्या को जड़ से खत्म करें – और अपने कपड़ों को हमेशा फ्रेश बनाए रखें।

monsoon smell: अलमारी और कपड़ों की बदबू दूर करने के 5 असरदार तरीके!

monsoon smell: बारिश का मौसम जहां एक तरफ ठंडक सुकून को अपने साथ ले कर आती है तो वही दूसरी तरफ यह कपड़ों और अलमारी मे सीलन के साथ बदबू जैसी समस्याओ भी लाकर खड़ी कर देती है। अगर आप भी मॉनसून में कपड़ों से आने वाली अजीब सी महक से परेशान हैं, तो चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। हम आप को यहां बताएंगे कुछ आसान और घरेलू उपाय, जिनकी मदद से आप इस बारिश मे मौसम मे भी इस monsoon smell को अलविदा कह सकते हैं। अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं, तो घबराइए मत। नीचे दिए गए आसान और असरदार घरेलू हैक्स अपनाकर आप इस समस्या से आराम पा सकते हैं।

Read More: Parenting Tips : लाइक कमेंट की दुनिया में यदि आप का भी बच्चा खोता जा रहा है तो उसको ऐसे बाहर निकालें

कपूर का इस्तेमाल करें

How to remove damp smell

  • कपूर न सिर्फ धार्मिक कामों में काम आता है, बल्कि यह नमी को भी सोखने की क्षमता रखता है।
  • कपूर को एक छोटे डब्बे या कपड़े की पोटली में, कुछ टुकड़े तोड़ कर अलमारी के एक कोने मे रख दें। यह नमी भी सोखेगा और कपड़ों में खुशबू भी बनाए रखेगा।

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा नमी को सोखने और बदबू हटाने में काफी असरदार होता है। एक छोटा सा कटोरी या पाउच में बेकिंग सोडा भरकर अलमारी में रखें। यह हवा में मौजूद नमी और दुर्गंध को धीरे-धीरे खींच लेता है।

Read More: RelationshipTips: कम सोना केवल सेहत के लिए आपके अपने रिश्ते के लिए भी हानिकारक है जानें कितने घंटे सोना चाहिए

नीम के पत्ते

नीम में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो नमी और फंगस से लड़ने में कारगर हैं। कुछ सूखे नीम के पत्ते अपनी अलमारी में अलग-अलग कोनों में रख दें। इससे न सिर्फ बदबू कम होगी बल्कि कीड़े-मकोड़ों से भी बचाव होगा।

Read More : Loving Husband: बीवी को खुश रखने वाले पतियों में होती हैं ये खास आदतें

चारकोल बैग्स का उपयोग करें

एक्टिवेटेड चारकोल बैग्स या कपूर भी मॉनसून के समय बहुत कारगर होते हैं। चारकोल नमी और बदबू को अवशोषित करता है जबकि कपूर में ताज़गी लाने वाले गुण होते हैं। आप चाहें तो लॉन्ड्री बैग्स में इन्हें भरकर अलमारी में लटका सकते हैं।

Read More : Respect In Relationships : यदि सास भी मारती है ताना और नहीं मिलता है पति का फेवर तो ऐसे बनाएं सबके दिल में जगह

अलमारी की सफाई और वेंटिलेशन का रखें ध्यान

बारिश के मौसम में हर 15 दिन में अलमारी को खोल कर थोड़ी देर के खुला छोड़ दें। जिससे अलमारी के अंदर ताजी हवा जा सके। इसके साथ ही बारिश के दिनों में जब भी सूरज निकलता है तो उस मौके पर अलमारी के अंदर के रखे कपड़ों को बाहर धूप मे रख दें। जिससे अलमारी में रखे कपड़ों को धूप लग सके जिससे कपड़ों के अंदर से सीलन हट जाएं और नमी पूरी तरह से खत्म हो सके और बदबू भी चली जाएं।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button