लाइफस्टाइल

मॉइस्चराइजर VS सीरम स्किनकेयर प्रोडक्ट्स में अंतर, साथ ही जाने कौन सा प्रोडक्ट्स है ज्यादा असरदार

त्वचा को स्वस्थ और हाइड्रेट रखते है मॉइस्चराजर और सीरम


आज के समय में ज्यादातर लोग अपनी त्वचा को स्वस्थ और हाइड्रेट रखने के लिए मॉइस्चराजर या फिर सीरम का इस्तेमाल करते है. वैसे तो दोनों ही स्किनकेयर का काम करते है. साथ ही दोनों त्वचा को हमेशा निखरी बनाए रखने में भी हमारी मदद करते है. क्या आपको पता है मॉइस्चराजर और सीरम आपकी त्वचा संबंधी समस्याओं को दूर करने में भी फायदेमंद होता है. साथ ही समस्याओं को जल्द से जल्द ठीक करने में भी फायदेमंद होता है. अगर आप सीरम और मोइश्चराइजर दोनों का इस्तेमाल कर चुके है तो आपको पता होगा कि दोनों में कुछ न कुछ अंतर जरूर होता है. तो चलिए आज आपको इन दोनों में अंतर बतायेगे।

सीरम: अगर हम सीरम की बात करें तो सीरम त्वचा को अंदर तक पेनीट्रेट करता है साथ ही त्वचा में होने वाले डैमेज को भी खत्म करने में हमारी मदद करता है. सीरम बहुत सारी त्वचा संबंधी समस्याओं को दूर करने में फायदेमंद होता है ये इन समस्याओं के लिए ही बनाया गया जैसे मुहांसे, स्किन पिग्मैंन्टेशन, बढ़ती उम्र के लिए आदि. सीरम को मुख्य रूप से डैमेज स्किन को रिपेयर करने के लिए ही बनाया गया है.

और पढ़ें: ऐलोवेरा जेल को इन 5 चीजों में मिला कर करें इस्तेमाल, पाएं मुहांसे की परेशानियों से छुटकारा

So

मॉइस्चराजर: मॉइस्चराजर एक तरह की लोशन क्रीम होती है जिसमे हाइड्रेटिंग फैक्टर्स होते है. जो हमारी त्वचा को हाइड्रेट रखती है. साथ ही हमारी त्वचा को सूखने से बचती है. मॉइस्चराजर का मुख्य काम है त्वचा में मोइश्चर को बनाए रखने में मदद करता है.

सीरम और मोइश्चराइजर को इस्तेमाल करने का तरीका

अगर आप अपने फेस पर सीरम और मोइश्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको सबसे पहले अपने फेस पर सीरम का इस्तमाल करना चाहिए इसके लिए सबसे पहले आपको अपनी त्वचा को क्लेंज करनी चाहिए उसके बाद उस पर सीरम का इस्तेमाल करना चाहिए . उसके बाद आपको फिर मोइश्चराइजर का प्रयोग करना चाहिए. इससे आपकी त्वचा हाइड्रेट. अगर आप मोइश्चराइजर का अधिक फायदा चाहते है तो आपको मोइश्चराइजर का इस्तेमाल करने से 10 मिनट पहले इसे फ्रिज में रख देना चाहिए. लोशन की ठंडक से आपके चेहरे पर ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा. जिसे आपकी त्वचा और भी अच्छी हो जाती है.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button