लाइफस्टाइल

आ गई ऐसी बड़ी खुशखबरी, चाय नहीं पीने वाले भी अब ललचाएंगे ! : Masala Tea

चाय के शौकीन लोगों के लिए अच्छी खबर आई है। फेमस फूड गाइड टेस्ट एटलस ने मसाला चाय को विश्व के सर्वश्रेष्ठ नॉन-अल्कोहलिक ड्रिंक्स की लिस्ट में दूसरे स्थान पर रखा गया है और इसमें मसाला चाय को शामिल किया गया है।

Masala Tea :चाय  स्वाद में लाजवाब है तो सेहत को रखती फिट, जानें मसाला चाय है कितने नंबर पर

चाय के शौकीन लोगों के लिए अच्छी खबर आई है। फेमस फूड गाइड टेस्ट एटलस ने मसाला चाय को विश्व के सर्वश्रेष्ठ नॉन-अल्कोहलिक ड्रिंक्स की लिस्ट में दूसरे स्थान पर रखा गया है और इसमें मसाला चाय को शामिल किया गया है।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

भारत की मसाला चाय –

अधिकांश लोगों की दिन शुरुआत सुबह की चाय से होती है। चाय एक ऐसा ऊर्जावान पेय पदार्थ होता है जिससे दिनभर के थके व्यक्ति को ऊर्जा मिलती है। लेकिन जब यह चाय की चुस्की कुल्हड़ में हो या मसाला चाय में ली जाय तो जी ललचाना या मचना स्वाभाविक हो जाता है। वैसे भी मसाला चाय दुनिया का दूसरा सबसे अच्छा नॉन-अल्कोहल पेय होता है। वैसे अगर भारत की बात की जाए तो चाय नंबर 1 पर होती है। चाय सिर्फ एक ड्रिंक नहीं है बल्कि भारतीयों के लिए ये एक फीलिंग और स्वाद का चस्का है। अच्छा मौसम हो तो चाय, घर में मेहमान आए तो चाय, बीमार हैं तो चाय, दिन की शुरुआत चाय के साथ, यहां तो लोग चाय पीने का बहाना खोजते ही रहते हैं। सुबह उठते ही सबसे पहले 1 कप गरमा गरम चाय मिल जाए तो पूरा दिन अच्छा गुजरता है और जो चाय आपको काम के बीच एनर्जी देती है और दिन भर काम करने के लिए प्रेरित करती है वही चाय अब दुनिया के बेस्ट गैर-अल्कोहल ड्रिंक की लिस्ट में दूसरे नंबर पर शामिल हो गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mohammed Akram 🤍 (@_ak_talks)

=

गैर-अल्कोहल ड्रिंक –

मसाला चाय बनी दुनिया की दूसरी सबसे अच्छी गैर-अल्कोहल ड्रिंक में शामिल किया गया है। दरअसल हाल ही में Tastes Atlas जो दुनिया भर के पारंपरिक व्यंजनों, स्थानीय सामग्रियों और प्रामाणिक रेस्तरां की एक इनसाइक्लोपीडिया होता है। उसने विश्व की सर्वश्रेष्ठ गैर-अल्कोहल पेय पदार्थों की सूची जारी की है जिसमें मसाला चाय को दूसरे स्थान पर रखा गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Daily Doses of Reality (DDR.) (@ddr.ind)

Read more:- Mango Recipes: इस गर्मी आम से बनाए ये खास रेसिपीज, बच्चों को आएगा बेहद पसंद

मेक्सिको का अगुआस फ्रेस्कास नंबर 1 ड्रिंक –

इस लिस्ट में पहले स्थान पर मेक्सिको के अगुआस फ्रेस्का को रखा गया है। यह एक ऐसा ड्रिंक होता है जिसे फलों, खीरा, फूलों, बीजों और अनाज को चीनी और पानी के साथ मिलाकर तैयार किया जाता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ALMYTEA (@almytea)

मसाला चाय –

कंपनी की ओर से एक इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा गया है कि ‘मसाला चाय भारत से उत्पन्न एक सुगंधित पेय है, जिसे मीठी काली चाय में दूध डालकर तैयार किया जाता है। इसमें इलायची, अदरक, लौंग, दालचीनी, और काली मिर्च डालकर इसे मसालेदार बनाया जाता है’।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Padhu Sankar (@padhuskitchen)

मैंगो लस्सी लिस्ट में तीसरे नंबर पर –

इस लिस्ट में भारत की आम लस्सी यानी मैंगो लस्सी को तीसरे स्थान पर रखा गया है। इससे पहले इसे ‘बेस्ट डेयरी बेवरेज इन द वर्ल्ड’ का खिताब भी मिल चुका है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com 

Back to top button